Spain President Pedro Sanchez In India: स्पेन के राष्ट्रपति पेड्रो सांचेज सोमवार की तड़के गुजरात के वडोदरा पहुंचे. अपनी तीन दिवसीय यात्रा के दौरान वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ प्रतिनिधि-स्तरीय वार्ता करेंगे. भारत में स्पेनिश राष्ट्रपति की 18 वर्षों में पहली यात्रा है. यह यात्रा भारत- स्पेन संबंधों को नई ऊंचाइयों तक ले जाएगी. वडोदरा में उनका जोरदार स्वागत हुआ. इस दौरे को लेकर दोनों देशों को काफी उम्मीद है. आइये प्वाइंट में समझें ये दौरा क्या मायने रखता है?
स्पेन के राष्ट्रपति पेड्रो सांचेज़ सोमवार को अपने तीन दिवसीय भारत दौरे पर गुजरात के वडोदरा पहुंचे. इस दौरान वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ प्रतिनिधिमंडल स्तर की बातचीत करेंगे. आइये प्वाइंट में समझें उनके दौरे की संभावनाएं और समझौते.
- यह स्पेन के किसी राष्ट्रपति की 18 साल बाद भारत की पहली आधिकारिक यात्रा है
- वडोदरा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर विदेश सचिव विक्रम मिस्त्री ने उनका स्वागत किया
- राष्ट्रपति सांचेज़ के आगमन से पहले वडोदरा को खूबसूरत रोशनी से सजाया गया था
- वडोदरा आगमन पर विदेश मंत्रालय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर उन्हें बधाई दी
- मंत्रालय ने लिखा, "बिएनवेनिडो अ इंडिया!" यानी, "भारत में आपका स्वागत है।"
- राष्ट्रपति सांचेज, प्रधानमंत्री मोदी के साथ वडोदरा में C295 विमान की असेंबली लाइन प्लांट का उद्घाटन करेंगे
- यह प्लांट 'मेक इन इंडिया' पहल के तहत टाटा एडवांस्ड सिस्टम्स द्वारा एयरबस स्पेन के सहयोग से स्थापित किया गया है
- राष्ट्रपति सांचेज़ अपने भारत दौरे के दौरान मुंबई भी जाएंगे. यहां वो उद्योग लीडर, थिंक टैंक्स, और फिल्म हस्तियों से मुलाकात करेंगे.
- वे चौथे स्पेन इंडिया फोरम में भी हिस्सा लेंगे, जो स्पेन-इंडिया काउंसिल फाउंडेशन और ऑब्जर्वर रिसर्च फाउंडेशन द्वारा आयोजित है.
- वो फिल्म उद्योग के प्रमुख सितारों से मिलेंगे, ताकि भारत और स्पेन के मीडिया और एंटरटेनमेंट क्षेत्र के बीच सहयोग को बढ़ावा दिया जा सके
- इस यात्रा के दौरान कई समझौते और एमओयू पर हस्ताक्षर होने की संभावना है
- भारत और स्पेन विभिन्न क्षेत्रों जैसे व्यापार, निवेश, आईटी, नवाचार, इन्फ्रास्ट्रक्चर को लेकर कुछ समझौते कर सकते हैं
- इसके साथ ही नवीकरणीय ऊर्जा, रक्षा और सुरक्षा, फार्मा, एग्रो-टेक और बायोटेक, संस्कृति और पर्यटन में साझेदारी पर बात बनेगी.
बता दें राष्ट्रपति सांचेज का यह दौरा भारत-स्पेन संबंधों के संपूर्ण आयामों की समीक्षा करने और द्विपक्षीय संबंधों को नई ऊंचाइयों तक ले जाने का एक महत्वपूर्ण अवसर है. इसके लिए पहले से ही दोनों देशों ने काफी तैयारी की है. First Updated : Monday, 28 October 2024