Manipur Violence: मणिपुर मामले की जांच करेगी 'स्पेशल 53' टीम, इसमें शामिल हैं कई महिला अफसर
Manipur Violence: मणिपुर हिंसा की जांच के लिए एक स्पेशन टीम बनाई गई है. इस टीम में 53 अधिकारी शामिल होंगे, जिसमें 29 महिला अफसर भी शामिल हैं.
हाइलाइट
- मणिपुर में जातीय हिंसा 3 मई से शुरु हुई थी
- 53 अधिकारियों की एक टीम करेगी जांच
Manipur Violence: मणिपुर हिंसा की जांच के लिए 53 अधिकारियों की एक टीम बनाई गई है. इस स्पेशल टीम में 29 महिला अफसर भी शामिल होंगी. इसके साथ ही तीन उप महानिरीक्षक को रखा है जिनका काम होगा अपनी-अपनी टीम की निगरानी करना. सीबीआई महिलाओं के साथ हुए अपराध समेत हिंसा से जुड़े 17 मामलों की जांच करेगी.
बुधवार को मणिपुर में हुई हिंसा की जांच को लेकर एक टीम बनाई गई है. जिसमें कई रैंक की 29 महिला अफसर समेत 53 अफसर शामिल किए गए हैं. सीबीआई के पास आए पहले दो मामलों के लिए दो महिला डीआईजी रैंक की अफसर समेत 29 महिला अफसरों को शामिल किया गया है. मणिपुर में हिंसा और महिलाओं के साथ हुए अपराधों को लेकर 65 हजार के ज़्यादा एफआईआर दर्ज की गई हैं. इनमें से 11 मामलों की जांच सीबीआई को सौंपी गई है.
इंस्पेक्टर और सब-इंस्पेक्टर भी हैं शामिल
इसमें दो महिला अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक और छह महिला पुलिस उपाधीक्षक को शामिल किया गया है. मालूम हो कि पुलिस उपाधीक्षक ऐसे मामलों में पर्यवेक्षी अधिकारी नहीं हो सकते हैं, इसलिए एजेंसी ने जांच की निगरानी के लिए तीन डीआईजी और एक एसपी को भेजा है. इसके साथ ही 16 इंस्पेक्टर और 10 सब-इंस्पेक्टर को भी इसमें शामिल हैं.
सीबीआई के पास हैं 17 मामलें
मणिपुर हिंसा से जुड़े नौ और मामले की जांच सीबीआई करेगी. आपको बता दें कि इससे पहले सीबीआई के पास 8 थे. अब कुल 17 मामलों की जांच सीबीआई करेगी. इसमें हिंसा के अलावा, यौन उत्पीड़न के मामले भी शामिल किए गए हैं.
जानकारी के लिए बता दें कि मणिपुर में जातीय हिंसा 3 मई से शुरु हुई थी. जिसमें अब तक 160 से ज्यादा लोगों की मौत की खबर सामने आई है. मणिपुर में मैतेई समुदाय और कुकी समुदाय के बीच झगड़ा चल रहा है.