PM Modi Birthday: जन्मदिन से पहले पीएम मोदी को खास तोहफा, कलाकारों ने 60 किलो अनाज की इस्तेमाल से बनाई तस्वीर
PM Modi Birthday: कल रविवार 17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन है. इस दिन वह अपना 73वां जन्मदिवस मनाऐंगे. पीएम मोदी के जन्मदिन से पहले महाराष्ट्र के कालाकारों ने उन्हें एक शानदार तोहफा दिया है.
PM Modi Birthday: कल रविवार 17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन है. इस दिन वह अपना 73वां जन्मदिवस मनाऐंगे. पीएम मोदी के जन्मदिन से पहले महाराष्ट्र के कालाकारों ने उन्हें एक शानदार तोहफा दिया है. दरअसल, पुणे में एक कलाकार ने अलग-अलग अनाजों जिसमें बाजरा और रागी (श्रीअन्न) भी शामिल हैं का उपयोग करके पीएम मोदी की एक खूबसूरत तस्वीर बनाई है.
अनाज की इस्तेमाल से कलाकारों ने बनाई तस्वीर
भाजपा कार्यकर्ता किशोर तरवाड़े ने इस खास तस्वीर के बारे में जानकारी देते हुए बताया की, "तस्वीर का आकार 10×18 फीट है और इसे गेहूं, दाल और बाजरा (ज्वार, रागी,) जैसे लगभग 60 किलोग्राम अनाज का इस्तेमाल करके बनाया गया है. पुणे शहर के बुधवार पेठ इलाके में स्थित कालिका माता मंदिर भवन में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए यह चित्र 16 सितंबर से 18 सितंबर तक प्रदर्शन के तौर पर रखा जाएगा. डिस्प्ले को देखने के लिए कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा."
18 घंटे की कड़ी मेहनत के बाद हुआ तैयार
आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अनाज से बने इस चित्र को कलाकार गणेश खारे और उनकी टीम ने 18 घंटे की कड़ी मेहनत के बाद तैयार किया है. कलाकार किशोर तरवाड़े के मुताबिक गेहूं, तिल, मसूर दाल, हरी मूंग दाल, ज्वार, रागी, तूर दाल और सरसो का इस्तेमाल किया गया है. पीएम मोदी 17 सितंबर को अपना 73वां जन्म दिन मनाएंगे. उनका जन्म 17 सिंतंबर 1950 को हुआ था.
भाजपा कार्यकर्ताओं ने की विशेष पूजा-अर्चना
गौरतलब है कि पीएम मोदी वाराणसी संसदीय क्षेत्र से सांसद है. उनके जन्मदिन से एक दिन पहले वाराणसी शहर में कई आयोजन किया गया. भाजपा कार्यकर्ताओं ने मंदिर में विशेष अनुष्ठान कर पीएम मोदी के दीर्घायु होने की कामना की. भाजपा ओबीसी मोर्चा काशी क्षेत्र के नेता और कार्यकर्ताओं ने गोदौलिया स्थित बड़ादेव मंदिर में बाबा का जलाभिषेक, यज्ञ, हवन और पूजन- अर्चन किया.