भारत के प्रधान मंत्री की सुरक्षा के लिए तैनात विशेष सुरक्षा समूह (एसपीजी) कमांडो दुनिया के सबसे अच्छे प्रशिक्षित और सुसज्जित सुरक्षा कमांडो में से एक हैं. इन कमांडो को हर तरह के खतरों से निपटने के लिए बेहद आधुनिक हथियार और उपकरण मुहैया कराए जाते हैं. ये काफी खतरनाक भी होते हैं. तो आइए इन हथियारों के बारे में जानते हैं.
हैंडगन: एसपीजी कमांडो आमतौर पर उच्च प्रदर्शन वाले हैंडगन का उपयोग करते हैं. ये हथियार बेहद अचूक और हल्के होते हैं. ताकि कमांडो इनका इस्तेमाल आसानी से कर सकें. यह किस प्रकार के शत्रु को नष्ट कर सकता है?
असॉल्ट राइफलें: एसपीजी कमांडो एके-47, इंसास और एम-16 जैसी असॉल्ट राइफलों का इस्तेमाल करते हैं. ये राइफलें लंबी दूरी की शूटिंग के लिए बेहद कारगर हैं. इन राइफलों में कई खूबियां हैं.
सबमशीन गन: एसपीजी कमांडो करीबी मुकाबले के लिए सबमशीन गन का इस्तेमाल करते हैं. ये हथियार छोटे और हल्के होते हैं, जिससे इन्हें आसानी से छिपाया जा सकता है. कमांडो को अच्छे से पता होता है कि कब कौन से हथियार का इस्तेमाल करना है.
स्नाइपर राइफल्स: एसपीजी कमांडो लंबी दूरी तक निशाना साधने के लिए स्नाइपर राइफल्स का इस्तेमाल करते हैं. ये राइफलें बेहद सटीक होती हैं और दूर से ही दुश्मन को खत्म कर सकती हैं. एसपीजी कमांडो को दुनिया की सबसे कठिन ट्रेनिंग पूरी करनी होती है.
गैर-घातक हथियार: एसपीजी कमांडो अपने साथ काली मिर्च स्प्रे, टैसर और हथकड़ी जैसे गैर-घातक हथियार भी रखते हैं. इनका उपयोग उन स्थितियों में किया जाता है जहां किसी को मारना आवश्यक नहीं होता है. First Updated : Thursday, 19 September 2024