Mamata Banerjee: श्रीलंकाई राष्ट्रपति ने INDIA गठबंधन पर ममता बनर्जी से पूछा यह सवाल, जानें क्या मिला जवाब?

Mamata Banerjee: दुबई एयरपोर्ट पर श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की मुलाकात हुई. इस दौरान श्रीलंका के राष्ट्रपति ने इंडिया गंठबंधन को लेकर ममता बनर्जी से जो कुछ भी पूछा उसे सुनकर ममता को भी यकीन नहीं हुआ. 

Manoj Aarya
Edited By: Manoj Aarya

Mamata Banerjee: आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक पार्टियों के बीच चुनावी मैदान तैयार हो चुका है. केंद्र के सत्ता में काबिज बीजेपी गठबंधन NDA और विपक्षी गठबंधन INDIA की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं. इसी क्रम में आज बुधावार 13 सितंबर को दिल्ली में विपक्षी गठबंधन INDIA की कोऑर्डिनेशन कमेटी की पहली बैठक चल रही है. इससे ठीक पहले दुबई एयरपोर्ट पर श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की मुलाकात हुई. इस दौरान श्रीलंका के राष्ट्रपति ने इंडिया गंठबंधन को लेकर ममता बनर्जी से जो कुछ भी पूछा उसे सुनकर ममता को भी यकीन नहीं हुआ. 

क्या आप ही करेंगी INDIA गठबंधन का नेतृत्व?

दरअसल विक्रमसिंघे ने ममता बनर्जी से पूछा कि "क्या 2024 के लोकसभा चुनाव में आप ही INDIA गठबंधन की नेतृत्व करेंगी?" इस सवाल के जवाब में ममता बनर्जी ने चौंकते हुए मुस्कुराईं और कहा- "OMG! जनता चाहेगी तो हम जरूर सत्ता में आएंगे. ये लोगों पर निर्भर करता है कि कौन विपक्ष यानी INDIA गठबंधन की नेतृत्व करेगा." दोनों नेताओं के बीच हुई इस बातचीत का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में इस सवाल के बाद दोनों लोग हंसते हुए नजर आ रहे हैं.

गौरतलब है कि नरेंद्र मोदी की खिलाफ कई पार्टियों ने विपक्षी मोर्चा INDIA यानी इंडियन नेशनल डेमोक्रैटिक इन्क्लूसिव अलायंस का निर्माण किया है. पीएम मोदी के खिलाफ विपक्षी गठबंधन का चेहरा कौन होगा, इसपर अभी फैसला नहीं लिया गया है. ममता बनर्जी ने इससे पहले कहा था कि विपक्षी INDIA का चेहरा विपक्षी INDIA ही होगा. 

तीसरी बैठक में बनी पांच कमेटियां

पटना और बेंगलुरु के बाद मुंबई में 31 से 1 सितंबर तक विपक्षी गठबंधन की तीसरी बैठक हुई. इस बैठक के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और बिहार के सीएम नीतीश कुमार सहित 28 विपक्षी दलों के नेता शामिल हुए. मुंबई बैठक में कोऑर्डिनेशन और कैंपेन समेत 5 कमेटियां बनाई गईं.

चौथी बैठक की योजना पर काम कर रहा है विपक्षी गठबंधन

बिहार के पटना से शुरू हुई विपक्षी गठबंधन की बैठकों का दौरा लगातार जारी है. अब चौथी बैठक दिल्ली या भोपाल में हो सकती है. अभी तारीख का ऐलान नहीं हुआ है. विपक्षी गठबंधन की पहली बैठक 23 जून को पटना में हुई थी. दूसरी बैठक 17 और 18 जुलाई को बेंगलुरु हुई. वहीं तीसरी बैठक 31 अगस्त से 1 सितंबर के बीच मुंबई में हुई.

calender
13 September 2023, 07:24 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो