Sridevi Chowk: लोखंडवाला के इस जंक्शन का नाम होगा श्रीदेवी चौक, एक्ट्रेस के सम्मान में BMC का फैसला

Sridevi Chowk: बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा श्रीदेवी का निधन 24 फरवरी 2018 को हुआ था. उनके जाने से न केवल बॉलीवुड, बल्कि पूरे देश को बड़ा झटका लगा. श्रीदेवी, जिन्हें मिस हवाहवाई कहा जाता था, आज भी अपने फैंस के दिलों में जिंदा हैं. श्रद्धांजलि के रूप में बीएमसी ने लोखंडवाला के जंक्शन का नाम श्रीदेवी चौक रख दिया है.

calender

Sridevi Chowk: बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा श्रीदेवी का निधन 24 फरवरी 2018 को हुआ था. उनके जाने से न केवल बॉलीवुड, बल्कि पूरे देश को बड़ा झटका लगा. श्रीदेवी, जिन्हें मिस हवाहवाई कहा जाता था, आज भी अपने फैंस के दिलों में जिंदा हैं. श्रद्धांजलि के रूप में बीएमसी ने लोखंडवाला के जंक्शन का नाम श्रीदेवी चौक रख दिया है. श्रीदेवी इसी सड़क पर ग्रीन एकर्स टावर में रहती थीं, और उनकी अंतिम यात्रा भी यहीं से गुजरी थी, इसलिए स्थानीय लोगों और नगर पालिका ने उनके सम्मान में यह नाम रखा.

हाल ही में श्रीदेवी की जिंदगी पर बायोपिक बनाने की अफवाहें आई थीं. उनके पति बोनी कपूर ने इन अफवाहों का खंडन करते हुए कहा कि श्रीदेवी एक बहुत निजी इंसान थीं और उनकी जिंदगी को निजी ही रहना चाहिए. उन्होंने स्पष्ट किया कि जब तक वह जीवित हैं, वह ऐसी कोई फिल्म नहीं बनने देंगे.

स्ट्रिक्ट डाइट का असर

श्रीदेवी एक ऐसी अभिनेत्री थीं जिनकी अदाकारी, डांस और खूबसूरती के आगे बड़ी-बड़ी हीरोइनें फीकी पड़ जाती थीं. उन्होंने उम्र बढ़ने के बावजूद अपने आपको फिट रखा. लेकिन उनकी सख्त डाइट शायद उनके निधन का कारण बनी. अक्टूबर 2023 में बोनी कपूर ने बताया कि श्रीदेवी को अक्सर ब्लैकआउट की समस्या होती थी, जो उनकी आदतों के कारण थी. 

नमक का नहीं करती थीं सेवन 

बोनी कपूर ने कहा कि श्रीदेवी स्क्रीन पर अच्छा दिखने के लिए नमक का सेवन नहीं करती थीं. नमक खाने से कई लोगों का चेहरा फूला नजर आता है, और इसी से बचने के लिए उन्होंने नमक नहीं खाया. इससे उन्हें लो ब्लड प्रेशर और ब्लैकआउट की समस्या रहती थी. बोनी ने बताया कि वह बिना नमक का सूप और खाना खाती थीं. फिट रहने के लिए वह कई बार क्रैश डाइट का सहारा भी लेती थीं. डॉक्टरों ने उन्हें समझाया था कि सलाद पर थोड़ा नमक छिड़कें, लेकिन उन्होंने इस बात को नजरअंदाज किया. First Updated : Saturday, 12 October 2024