Srinagar Boat Capsized: झेलम नदी में नाव पलटने से 4 बच्चों की मौत, कई लापता
Srinagar Boat Capsized: जम्मू-कश्मीर से एक बड़ी खबर सामने आई है. जानकारी के मुताबिक यहां आज सुबह झेलम नदी में एक नाव पलट गई. इस घटना में 4 लोगों की मौत और 3 की घायल होने की खबर सामने आई है.
Srinagar Boat Capsized: जम्मू-कश्मीर में मंगलवार को झेलम नदी में एक नाव पलट गई. इस हादसे में 4 लोगों की मौत की खबर सामने आई है वहीं तीन लोगों घायल हुए हैं जिन्हें श्री महाराजा हरि सिंह अस्पताल में भर्ती कराया गया है.अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक मुजफ्फर जरगर ने कहा कि मंगलवार सुबह जम्मू-कश्मीर में झेलम नदी में एक नाव पलटने से चार लोगों की मौत हो गई और तीन घायल हो गए.
इस घटना के बारे में स्थानीय लोगों का कहना है कि इस नाव पर कई स्कूली बच्चे सवार थे. वहीं अधिकारियों का कहना है कि बाहरी इलाके में झेलम नदी में एक नाव पलट गई और कुछ लोगों के लापता होने की आशंका है.एसडीआरएफ की टीम मौके पर तैनात. अधिक जानकारी की प्रतीक्षा की जा रही है.
Srinagar Admin launches rescue operation at Gandbal near Batwara where a boat capsized in the River Jhelum early this morning.
— Srinagar district administration (@srinagaradmin) April 16, 2024
On the directions of the DC, Srinagar, Dr Bilal Mohi-Ud-Din Bhat, rescue teams reached the spot to safeguard the human lives@diprjk @DrBilalbhatIAS pic.twitter.com/jI4NwfZuOg
कई दिनो से जम्मू कश्मीर में हो रही लगातार बारिश
बता दें कि यह घटना जम्मू कश्मीर में पिछले कुछ दिनों से लगातार बारिश हो रही है जिसके कारण नदी का जलस्तर बढ़ता जा रहा है.पुंछ-राजौरी जिलों को कश्मीर सीधा जोड़ने वाले मुगल रोड पर फिर हिमपात हुआ है जिस कारण ट्रैफिक बंद कर दिया गया है. वहीं जहां बर्फबारी हो रही है तो वहीं निचले इलाकों में बारिश का दौर जारी है.
#WATCH | J&K: A boat capsized in River Jhelum at Gandbal. SDRF team deployed. More details awaited: Disaster Management, J&K pic.twitter.com/hOAKvNCYtT
— ANI (@ANI) April 16, 2024
आगे की खबर अपडेट हो रही है....