Srinagar: लाल चौक से तीन दशक बाद निकाला गया मुहर्रम का जुलूस, जारी था प्रतिबंध
Jammu-Kashmir: श्रीनगर में तीन दशक बाद मुहर्रम का जुलूस अपने पुराने रास्ते लाल चौक से निकाला गया. पिछले 30 सालों से श्रीनगर में मुहर्रम के जुलूस पर प्रतिबंध लगा हुआ था.
Jammu and Kashmir: जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में तीन दशक के बाद मुहर्रम का जुलूस अपने ऐतिहासिक मार्ग यानि लाल चौक से होते हुए निकाला गया. पिछले 30 सालों से श्रीनगर में मुहर्रम के जुलूस पर प्रतिबंध लगा हुआ था. आज सुबह छह बजे से आठ बजे तक जुलूस को निकालने की इजाजत दी गई थी.
न्यूज एजेंसी एएनआई ने बताया कि श्रीनगर में मुहर्रम का जुलूस अपने ऐतिहासिक मार्ग से निकाला गया. प्रशासन की ओर से आज सुबह छह बजे से आठ बजे तक जुलूस की इजाजत दी गई थी. मुहर्रम का ये जुलूस अपने पारंपरिक रास्ते यानि शहीद गंज से डलगेट के बीच निकाला गया. श्रीनगर में कानून व्यवस्था ठीक नहीं होने की वजह से इस रास्ते पर साल 1989 से ही जुलूस निकालने पर प्रतिबंध लगा हुआ था.
#WATCH जम्मू-कश्मीर: श्रीनगर में मुहर्रम का जुलूस अपने ऐतिहासिक मार्ग से निकाला गया। प्रशासन की ओर से आज सुबह 6 बजे से 8 बजे तक जुलूस की इजाजत दी गई थी। pic.twitter.com/5xly0RGCHX
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 27, 2023
दरअसल, एक दिन पहले बुधवार को कश्मीर ज़ोन के एडीजीपी विजय कुमार ने मुहर्रम के प्रबंधन को लेकर एक उच्च-स्तरीय बैठक की थी. न्यूज एजेंसी से बातचीत में विजय कुमार ने कहा, “कल सुरक्षाबलों की बैठक हुई थी. हम तीन स्तरीय सुरक्षा दे रहे हैं. जुलूस शांतिपूर्वक निकाला गया है.”