मेरठ में प्रदीप मिश्रा की कथा में भगदड़, कई महिलाएं घायल
उत्तर प्रदेश के मेरठ में पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा में भगदड़ मच गई. भगदड़ में कई श्रद्धालु गिर गए. आज पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा का छठा दिन था.
उत्तर प्रदेश के मेरठ में पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा में भगदड़ मच गई. जिसमें कई महिलाओं के घायल होने की खबर है. घायलों को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया है. बताया जा रहा है कि ये हादसा कथा पांडाल के एंट्री गेट पर हुआ है. बता दें कि मेरठ के परतापुर क्षेत्र में पिछले 6 दिनों से शिव महापुराण की कथा चल रही है.
जानकारी के मुताबिक, भीड़ ज्यादा होने की वजह से हंगामा मच गया और जिसके बाद महिलाएं एक-दूसरे के ऊपर गिर गईं. बताया जा रहा है कि एंट्री गेट पर अव्यवस्था की वजह से ऐसे हालात बने. कार्यक्रम स्थल पर स्थानीय पुलिस फोर्स पहले से तैनात थी, लेकिन कई थानों की पुलिस टीम को बुलाया गया है.
क्या बोले मेरठ एसएसपी?
मेरठ के एसएसपी ने बताया कि भीड़ ज्यादा होने की वजह से ऐसे हालात बने, राहत की बात है कि वहां कोई भी गंभीर रूप से घायल नहीं हुआ है. स्थिति पूरी तरह से कंट्रोल में है. उन्होंने बताया कि घटनास्थल पर कई पुलिस अधिकारी, मेडिकल की टीम और एम्बुलेंस मौजूद हैं. पुलिस के साथ वॉलंटियर भी वहां मौजूद हैं. पूरी व्यवस्था रखी गई है. तत्काल घायलों को अटेंड किया गया है. एसएसपी ने कहा कि इस घटना की हर एंगल से जांच की जाएगी.
कौन हैं पंडित प्रदीप मिश्रा?
पंडित प्रदीप मिश्रा एक कथावाचक हैं. ये मध्य प्रदेश के सीहोर के रहने वाले हैं. इनके पिता का नाम रामेश्वर मिश्रा है. इनकी माता का नाम सीता देवी है. प्रदीप मिश्रा ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा सीहोर से की है. वे ग्रेजुएशन तक पढ़े हैं. लेकिन धार्मिक कार्यों में रुचि की वजह से वे एक कथावाचक बन गए. हाल ही में उनका एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें उन्होंने वृंदावन की राधा रानी को लेकर तथ्यात्मक रूप से गलत बात कही थी, जिसका संत प्रेमानंद ने विरोध जताया था. इसके बाद पंडित प्रदीप मिश्रा ने मथुरा पहुंचकर अपनी टिप्पणी के लिए राधा रानी से माफी मांगी थी.