महाकुंभ में संगम तट पर भगदड़, कइयों के मरने की सूचना; सभी अखाड़ों का अमृत स्नान रद्द
प्रयागराज महाकुंभ मेले में मौनी अमावस्या के स्नान पर्व पर भीड़ बढ़ने से भगदड़ मच गई. संगम नोज के करीब भगदड़ में दर्जनों लोग घायल हो गए. दर्जनों एम्बुलेंस से घायलों को केंद्रीय चिकित्सालय महाकुंभ लाया गया.

Mahakumbh 2025: प्रयागराज के महाकुंभ में संगम तट पर मंगलवार-बुधवार की रात करीब डेढ़ बजे भगदड़ मच गई. इस हादसे कई श्रद्धालुओं की मौत हो चुकी है. इसके अलावा कई अन्य लोग घायल भी हुए हैं, जिनकी संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि मरने वालों की संख्या इससे ज्यादा भी हो सकती है.
रात 2 बजे संगम तट पर मची भगदड़
आपको बता दें कि भगदड़ का यह दर्दनाक हादसा रात करीब 2 बजे हुआ. बैरिकेड्स के टूटने और भीड़ बेकाबू होने की वजह से स्थिति नियंत्रण से बाहर हो गई. घटना के तुरंत बाद राहत और बचाव कार्य शुरू किया गया. महाकुंभ के अस्पताल में एंबुलेंस की आवाजाही तेज हो गई, जहां घायलों को इलाज के लिए लाया गया.
PM मोदी का ट्वीट-
प्रयागराज महाकुंभ में हुआ हादसा अत्यंत दुखद है। इसमें जिन श्रद्धालुओं ने अपने परिजनों को खोया है, उनके प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं। इसके साथ ही मैं सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। स्थानीय प्रशासन पीड़ितों की हरसंभव मदद में जुटा हुआ है। इस सिलसिले में मैंने…
— Narendra Modi (@narendramodi) January 29, 2025
पोल नंबर 90 से 118 तक हुई भगदड़
वहीं जानकारी के अनुसार, हादसा संगम घाट पर पोल नंबर 90 से 118 के बीच हुआ. मौनी अमावस्या के मौके पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु संगम नोज के पास एकत्र हुए थे. इसी दौरान बैरिकेड्स टूटने से भगदड़ मच गई. घटना में दर्जनों लोग घायल हो गए, जिन्हें तुरंत इलाज के लिए केंद्रीय चिकित्सालय ले जाया गया.
घायलों का इलाज जारी, गंभीर घायलों को रेफर किया गया
बताते चले कि घायलों का इलाज महाकुंभ के केंद्रीय चिकित्सालय में चल रहा है. प्रशासन ने अस्पताल को पूरी तरह से छावनी में तब्दील कर दिया है. गंभीर रूप से घायलों को हायर सेंटर रेफर किया जा रहा है. मीडिया कर्मियों को अस्पताल के अंदर जाने की अनुमति नहीं दी गई है.
अमृत स्नान स्थगित
इसके अलावा आपको बता दें कि अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष रविंद्र पुरी ने बताया कि इस हादसे के बाद आज का अमृत स्नान स्थगित कर दिया गया है. जूना अखाड़ा, आवाहन अखाड़ा और अग्नि अखाड़ा ने भी स्नान स्थगित करने का निर्णय लिया है. स्थिति सामान्य होने के बाद ही आगे का निर्णय लिया जाएगा.
#WATCH | #Mahakumbh | Prayagraj, Uttar Pradesh: "Some 'Devta' of the Panchayati Mahanirvani went ahead. The situation did not seem to be suitable because of the large crowd. So the Akhara has stopped the 'Snan' for the Mahamandaleshwars..." pic.twitter.com/0VnZvW0Tyd
— ANI (@ANI) January 29, 2025
क्राउड डायवर्जन प्लान लागू
वहीं घटना के बाद प्रशासन ने श्रद्धालुओं की एंट्री पर रोक लगा दी है. शहर के बाहर से ही लोगों को वापस भेजा जा रहा है. भीड़ को नियंत्रित करने के लिए 10 से ज्यादा जिलाधिकारियों को तैनात किया गया है. संगम मार्गों पर अधिकारियों ने क्राउड डायवर्जन प्लान लागू कर दिया है.
विशेष कार्याधिकारी का बयान
बता दें कि इसको लेकर ओएसडी आकांक्षा राणा ने कहा, ''कुछ बैरिकेड्स टूटने के कारण भगदड़ जैसी स्थिति बनी. हालांकि, यह गंभीर घटना नहीं है. घायलों का इलाज चल रहा है.''
इस खबर को लगातार अपडेट की जा रही है...