रतन टाटा के निधन पर इन राज्यों में राजकीय शोक, PM मोदी समेत इन बड़े नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

Ratan Tata: रतन टाटा के निधन पर कई राज्यों में गुरुवार को एक दिवसीय राजकीय शोक का ऐलान कर दिया है. बुधवार रात 86 वर्ष की आयु में रतन टाटा का निधन हो गया. रतन टाटा के निधन के बाद पूरे देश में शोक का माहौल है. पीएम मोदी समेत कई बड़ी हस्तियों और नेताओं ने भारत के औद्योगिक विकास में अनुकरणीय योगदान के लिए रतन टाटा को श्रद्धांजलि दी.

calender

Ratan Tata: रतन टाटा के निधन पर महाराष्ट्र, झारखंड और गुजरात सहित कई राज्यों ने गुरुवार 10 अक्टूबर को एक दिवसीय राजकीय शोक की घोषणा की है. कल रात 86 वर्ष की आयु में रतन टाटा का निधन हो गया. 

रतन टाटा को मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल लाया गया था. जहां इलाज के दौरान उन्होंने 86 वर्ष की आयु में अपनी अंतिम सांस ली. रतन टाटा के निधन के बाद पूरे देश में शोक का माहौल है. रतन टाटा का नाम सिर्फ देश ही नहीं सम्पूर्ण विश्व में लिया जाता है. 

महाराष्ट्र सरकार ने किया राजकीय शोक का ऐलान

प्रतिष्ठित उद्योगपति रतन टाटा के निधन के बाद महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि दिवंगत आत्मा के सम्मान में गुरुवार को राज्य के सरकारी कार्यालयों पर राष्ट्रीय तिरंगा आधा झुका रहेगा. इसके साथ ही महाराष्ट्र सरकार ने घोषणा की कि इस बीच कोई मनोरंजन कार्यक्रम नहीं होगा.

झारखंड में भी राजकीय शोक की घोषणा

रतन टाटा ने एक 'पिछड़े राज्य'(झारखंड)  को पहचान दी है. झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भी दिग्गज उद्योगपति की मृत्यु पर एक दिन के शोक की घोषणा की है. सीएओ झारखंड ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने देश के सुप्रसिद्ध उद्योगपति श्री रतन टाटा के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है. सीएम सोरेन ने श्री रतन टाटा के असामयिक निधन पर एक दिन के राजकीय शोक की घोषणा की है.

गुजरात में नहीं होंगे सांस्कृतिक कार्यक्रम

गुजरात सरकार ने गुरुवार 10 अक्टूबर को एक दिन का शोक घोषित किया है. गुजरात के मुख्य सचिव द्वारा जारी निर्देश के मुताबिक इस दिन कोई भी सांस्कृतिक या मनोरंजन कार्यक्रम नहीं होगा. पुलिस महानिदेशक, कलेक्टरों और पुलिस आयुक्तों सहित विभिन्न अधिकारियों को प्रसारित एक संदेश में इस श्रद्धांजलि के महत्व पर जोर दिया गया है. इसमें कहा गया, "दिवंगत गणमान्य व्यक्ति के सम्मान में एक दिन का राजकीय शोक मनाया जाएगा और पूरे राज्य में राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा."

पीएम मोदी ने व्यक्त किया शोक

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक्स पर रतन टाटा के निधन पर शोक व्यक्त किया. रतन टाटा के निधन पर पीएम मोदी ने गहरा दुख जताया. पीएम मोदी ने कहा, अपनी विनम्रता, दयालुता और हमारे समाज को बेहतर बनाने की प्रतिबद्धता की बदौलत उन्होंने खुद को कई लोगों का प्रिय बनाया.

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने दी श्रद्धांजलि 

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने रतन टाटा के निधन पर शोक व्यक्त किया और उन्हें एक ऐसा प्रतीक बताया जो कॉर्पोरेट विकास और राष्ट्र-निर्माण का सही मिश्रण था. उन्होंने कहा, "नैतिकता के साथ उनकी उत्कृष्टता ने भावी पीढ़ियों के लिए एक चिरस्थायी विरासत बनाई है."

अमित शाह ने जताया शोक

अमित शाह ने भारत के विकास के प्रति निस्वार्थ वक्तव्य के लिए रतन टाटा की प्रशंसा करते हुए कहा, "उसे भारत और उसके लोगों की रुचि के प्रति अपनी राय से अमित शाह ने आश्चर्यचकित कर दिया."

राजनाथ सिंह ने भी जताया दुख 

रतन टाटा ने निधन पर राजनाथ सिंह ने भी दुख जताया और कहा, वह भारतीय उद्योग जगत के दिग्गज थे. अपनी सादगी और विनम्रता के लिए जाने जाने वाले रतन टाटा को पूरे देश में व्यापक रूप से प्यार किया जाता था.

राजकीय शोक में क्या शामिल है?

  • राजकीय शोक के दौरान सरकारी कार्यालयों में राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहता है.
  • इस दिन किसी भी प्रकार का मनोरंजन कार्यक्रम आयोजित नहीं होता है.
  • राजकीय शोक का उद्देश्य लोगों को उस दिन के महत्व को समझाना और एकत्रित होकर श्रद्धांजलि देना होता है.
First Updated : Thursday, 10 October 2024