मौलाना तौकीर रजा का बयान: 'बंटेंगे तो कटेंगे' नारा मेरा है, योगी और मोदी की नीतियों पर भी कड़ी प्रतिक्रिया!
मौलाना तौकीर रज़ा ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के 'बंटेंगे तो कटेंगे' नारे पर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने इसे अपना ही नारा बताते हुए कहा कि उन्होंने हमेशा एकता की बात की है. वहीं, पीएम मोदी के 'एक हैं तो सेफ हैं' बयान पर भी मौलाना ने अपनी प्रतिक्रिया दी और वक्फ बिल को लेकर सरकार के रुख पर सवाल उठाए. जानिए मौलाना ने इन मुद्दों पर क्या कुछ कहा और किस तरह से उन्होंने राजनीति में बढ़ती नफरत और समाज की एकता की ज़रूरत को उठाया.
Statement of Maulana Tauqeer Raza: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हालिया विवादास्पद बयान 'बंटेंगे तो कटेंगे' पर अब मुस्लिम धर्मगुरू और इत्तेहाद ए मिल्लत काउंसिल के अध्यक्ष मौलाना तौकीर रज़ा का भी रिएक्शन सामने आया है. मौलाना ने इस नारे को अपना ही बताया और कहा कि यह बात उन्होंने पहले भी कई बार कही है.
मौलाना तौकीर रज़ा ने 11 नवंबर को योगी के नारे पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, 'यह तो मेरा ही नारा है. मैंने हमेशा यही कहा है कि एकता बनाए रखना बहुत जरूरी है. यही बात योगी आदित्यनाथ ने भी कही है, जो कि मुसलमानों से यह संदेश दे रहे हैं, क्योंकि हिन्दू समाज में तो कोई बंटवारा नहीं है. मुसलमान अगर बंटेगा और कमजोर रहेगा, तो उसे नुकसान ही होगा.' उन्होंने आगे कहा कि योगी आदित्यनाथ प्रदेश के मुख्यमंत्री हैं और उनका उद्देश्य किसी एक समुदाय का नहीं, बल्कि पूरे समाज का भला करना है.
प्रधानमंत्री मोदी के 'एक हैं तो सेफ हैं' बयान पर क्या बोले मौलाना?
मौलाना तौकीर रजा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'एक हैं तो सेफ हैं' बयान पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी. प्रधानमंत्री मोदी ने यह बयान विपक्षी गठबंधन महाविकास अघाड़ी के बारे में दिया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि यदि सभी एकजुट रहते हैं तो वे सुरक्षित रहेंगे और अगर नहीं तो समस्याएँ बढ़ सकती हैं. इस पर मौलाना ने कहा, 'प्रधानमंत्री ने जो बयान दिया है, वह सही नहीं है. वह कहते हैं कि हमें पाकिस्तान और चीन से खतरा है, लेकिन जो उन्होंने कहा, उससे वह खुद राजधर्म का पालन नहीं कर रहे हैं. प्रधानमंत्री को यह समझना चाहिए कि वह पूरे देश के प्रधानमंत्री हैं, न कि सिर्फ बीजेपी के नेता.'
वक्फ बिल पर मौलाना तौकीर रजा का रुख
मौलाना तौकीर रज़ा ने वक्फ बिल पर भी सरकार की नीयत पर सवाल उठाया. उनका कहना था, 'अगर सरकार पहले से ही औकाफ की प्रॉपर्टी पर नियंत्रण रखती है, तो इस बिल की जरूरत क्यों पड़ी?' उन्होंने इस बिल को बेकार और गैरजरूरी बताया और कहा कि इस पर बीजेपी नेताओं की टिप्पणी 'जहालत और बेवकूफी' है. उनका मानना है कि ऐसे बयान मुसलमानों के खिलाफ केवल नफरत फैलाने का काम करते हैं.
मौलाना तौकीर रज़ा की स्पष्ट बातें
मौलाना तौकीर रज़ा ने अपने बयान से यह साबित कर दिया कि वे किसी भी मुद्दे पर बिना किसी डर या दबाव के अपनी राय रखते हैं. उनका मानना है कि समाज में एकता बहुत जरूरी है और विभाजन से कोई भी समुदाय सिर्फ नुकसान उठाता है. चाहे बात मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नारे की हो, प्रधानमंत्री मोदी के बयान की हो, या फिर वक्फ बिल की—मौलाना ने अपने स्पष्ट विचार व्यक्त किए हैं, जो समाज में सच्चाई और भाईचारे की महत्ता को बढ़ावा देते हैं.