महाकुंभ की भीड़ में बीमार पड़ीं स्टीव जॉब्स की पत्नी, कैलाशानंद गिरि ने किया खुलासा

आध्यात्मिक गुरु स्वामी कैलाशानंद गिरि ने मंगलवार को बताया, "वह (संगम में) डुबकी लगाने की रस्म में भाग लेंगी. वह मेरे शिविर में आराम कर रही हैं." पॉवेल जॉब्स महाकुंभ में भाग लेने के लिए सोमवार को प्रयागराज पहुंचीं. इस बार का महाकुंभ एक दुर्लभ खगोलीय घटना है और 144 सालों बाद ऐसा योग बन रहा है.

Dimple Yadav
Edited By: Dimple Yadav

प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ 2025 में स्टीव जॉब्स की पत्नी लॉरेन पॉवेल जॉब्स चर्चा में हैं. वह मकर संक्रांति के मौके पर पवित्र स्नान करने आई थीं, लेकिन अब खबर आई है कि उन्होंने स्नान नहीं किया. उनके गुरु स्वामी कैलाशानंद गिरि ने इस बारे में जानकारी दी. लॉरेन को महाकुंभ में एलर्जी हो गई, लेकिन वह गंगा नदी में डुबकी लगाने की रस्म में जरूर शामिल होंगी. 

स्वामी कैलाशानंद गिरि ने बताया, "वह मेरे शिविर में आराम कर रही हैं और बाद में डुबकी लगाने की रस्म में भाग लेंगी." लॉरेन पॉवेल जॉब्स महाकुंभ में भाग लेने के लिए 13 जनवरी को प्रयागराज पहुंची थीं. महाकुंभ इस बार एक दुर्लभ खगोलीय घटना के कारण खास है, जो 144 सालों बाद हो रही है. 

महाकुंभ में आईं स्टीव जॉब्स की पत्नी

लॉरेन पॉवेल जॉब्स महाकुंभ में कल्पवास भी करेंगी. स्वामी कैलाशानंद गिरि ने बताया कि उन्होंने लॉरेन को अपना गोत्र दिया है और उनका नाम 'कमला' रखा है. वह उन्हें अपनी बेटी के समान मानते हैं. यह लॉरेन की दूसरी बार भारत यात्रा है.

एलर्जी से हुईं बीमार

महाकुंभ में उनके ठहरने का इंतजाम विशेष महाराजा डीलक्स कॉटेज में किया गया है. वह निरंजनी अखाड़े के स्वामी कैलाशानंद गिरि के शिविर में 29 जनवरी तक रहेंगी और सनातन धर्म के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करेंगी. इसके अलावा, वह 19 जनवरी से शुरू हो रही कथा की पहली यजमान भी होंगी.

calender
14 January 2025, 04:53 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो