दिल्ली के नागलोई में मुहर्रम के जुलूस में हुआ पथराव, भीड़ ने पुलिस को बनाया निशाना
घटना दिल्ली के नागलोई इलाके की है जहां शनिवार को ताजिया निकालने के दौरान भीड़ ने पुलिस पर पथराव कर दिया.
राजधानी दिल्ली में मुहर्रम के जुलूस के दौरान पथराव देखने को मिला. घटना दिल्ली के नागलोई इलाके की है जहां शनिवार को ताजिया निकालने के दौरान भीड़ ने पुलिस पर पथराव कर दिया.
खबर है कि जुलूस में मौजूद मुस्लिम समुदाय ने पुलिस को निशाना बनाया जिसमें कई पुलिस वाले घायल हो गए हैं. अचानक हुए इस पथराव में पुलिस की कई गाडियों को भी क्षति पहुंची है.
इस घटना के बाद स्थिति को नियंत्रण में रखने के लिए क्षेत्र में भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है. बता दें कि घटना शनिवार शाम की है.
घटना के बारे में जानकारी देते हुए दिल्ली पुलिस के डीसीपी (बाहरी दिल्ली) हरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि नांगलोई में ताजिये का जुलूस निकल रहा था जिसमें करीब 8 से 10 हजार लोग शामिल थे. जुलूस के दौरान एक-दो आयोजनकर्ता पुलिस पर भड़क गए.
दरअसल ये लोग पहले से तय किए गए रूट से अलग जाना चाह रहे थे जिसके चलते पुलिस ने उन्हें मना कर दिया. इसी बात पर बहस बाजी शुरू हो गई और हालात खराब हो गए.
इसके बाद जुलूस में शामिल लोगों ने पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया जिसके बाद पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा. बता दें कि डीसीपी सिंह का कहना है कि इस घटना में कई पुलिस वासे घायल हुए हैं. पुलिस इस पथराव और अराजकता फैलाने वालों पर सख्त कार्यावाई करेगी.