गृहमंत्री अमित शाह की अजीब प्रेम कहानी, जो है शक्ति, विश्वास, समर्पण का प्रतीक

Strange Love Story: अमित शाह और उनकी पत्नी सोनल की प्रेम कहानी, जिसको पढ़ने के बाद आपको जीवन में कई तरह की प्रेरणा मिलेगी. जानिए किस तरह शाह को प्यार हुआ.

JBT Desk
Edited By: JBT Desk

Strange Love Story: बीजेपी पार्टी के दिग्गज नेता और भारत के वर्तमान गृह मंत्री अमित शाह ने देश के राजनीतिक परिदृश्य पर अपनी एक अलग पहचान बनाई है. वह अपने चतुर राजनीतिक कौशल से लोगों के बीच में जाने जाते हैं. मगर शाह का निजी जीवन बहुत दिलचस्प है, जिसमें उनकी प्रेम कहानी की तस्वीरें छुपी हुई है. जो प्रेम के साथ-साथ समर्पण और विश्वास को दर्शाता है. 

गुजराती जैन परिवार में जन्मे अमित शाह 

अमित शाह का जन्म मुंबई के एक संपन्न गुजराती जैन परिवार में हुआ था. उनके वैवाहिक जीवन की यात्रा में एक अलग मोड़ तब आया जब उनकी पहली बार अपनी पत्नी सोनल से मुलाकात हुई. दोनों की शादी तय होने के बाद शाह तुरंत सोनल के आकर्षण और अनुग्रह से प्यार करने लगे. 

शाह की पत्नी सोनल का जीवन परिचय 

सोनल कोल्हापुर की रहने वाली थी, सोनल ने अपनी शिक्षा प्रतिष्ठित राजकुमारी पद्मराजे गर्ल्स हाई स्कूल से पूरी की थी. उनका पालन-पोषण ठीक उसी प्रकार हुआ जैसे शाह के परिवार वालों ने उनका किया था. दोनों की परवरिश मेल खाती थी. सोनल अपने अल्मा मेटर, राजकुमारी पद्मराजे हाई स्कूल से बहुत प्यार करती थी. जिसका एक उदाहरण एक पुनर्मिलन कार्यक्रम के दौरान सोनल का पांच लाख रुपए का दान करना था. उनके लिए स्कूल न केवल एक शैक्षणिक संस्थान था बल्कि  एक पोषणकारी माहौल जहां जीवन के चरित्र को आकार दिया जाता है. 

सोनल और शाह की वैवाहिक जीवन यात्रा 

शादी के लगभग 40 साल की यात्रा के दौरान, सोनल और अमित शाह ने राजनीति और व्यक्तिगत जीवन दोनों में कमी नहीं आने दी. दोनों ने कई चुनौतियों का सामना एक साथ किया. शाह की सफलताओं में सोनल का अटूट समर्थन है, इतना ही नहीं सोनल ने एक बेटे, जय शाह का पालन-पोषण किया, जो अपने पिता के नक्शेकदम पर चला और वर्तमान में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के सचिव के रूप में कार्य कर रहा है. सोनल और अमित शाह की प्रेम कहानी प्यार का प्रतीक है, शक्ति का प्रमाण है. आज वर्तमान समय में अमित शाह की जीत में उनकी पत्नी सोनल का हाथ है. 

calender
07 May 2024, 11:28 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो