तेलंगाना में भूकंप के तेज झटके, महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ में भी हुए महसूस

Telangana Earthquake: तेलंगाना के मुलुगु जिले में 5.3 तीव्रता का भूकंप आया, जिसके झटके हैदराबाद में भी महसूस किए गए. महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ के कुछ इलाकों में भी भूकंप के झटके को महसूस किया गया.

Dimple Yadav
Edited By: Dimple Yadav

Telangana Earthquake: तेलंगाना में बुधवार (4 दिसंबर 2024) की सुबह तेज भूकंप के झटके महसूस किए गए. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार, तेलंगाना के मुलुगु जिले में 5.3 तीव्रता का भूकंप आया, और इसके झटके हैदराबाद तक महसूस किए गए. भूकंप सुबह 7:27 बजे आया और इसका केंद्र जमीन से 40 किलोमीटर गहराई में था.

महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ में भी महसूस हुए झटके

भूकंप के झटके महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ के कुछ इलाकों में भी महसूस किए गए. हालांकि, इस भूकंप के कारण अब तक किसी के घायल होने या नुकसान की कोई जानकारी सामने नहीं आई है. अधिकारी स्थिति का आकलन कर रहे हैं और विशेषज्ञों ने लोगों को भूकंप के दौरान सतर्क रहने की सलाह दी है, खासकर असुरक्षित इमारतों से दूर रहने के लिए.

लोगों ने घरों से भागकर सुरक्षा तलाश की

भूकंप का झटका इतना तेज था कि लोग अपनी जान बचाने के लिए घरों से बाहर भागने लगे. स्थानीय लोगों ने बताया कि जमीन कुछ समय तक हिलती रही, जिसे उन्होंने महसूस किया. कई लोग जो कुर्सी पर बैठे थे, वे झटके के कारण गिर पड़े.

मुलुगु का मेदाराम इलाका था भूकंप का केंद्र

भूकंप का केंद्र मुलुगु जिले के मेदाराम इलाके में था. आपको बता दें कि मेदाराम में 4 सितंबर 2024 को एक लाख से ज्यादा पेड़ गिर गए थे, और अब ठीक चार महीने बाद उसी इलाके में भूकंप आया है.

सोशल मीडिया पर भी भूकंप को लेकर चर्चा

सोशल मीडिया पर भी इस भूकंप को लेकर कई पोस्ट किए गए. तेलंगाना वेदरमैन नामक एक यूजर ने लिखा, "पिछले 20 वर्षों में तेलंगाना में सबसे शक्तिशाली भूकंप आया, जिसकी तीव्रता 5.3 थी."

calender
04 December 2024, 09:49 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो