Weather Update: देशभर में बारिश का दौर जारी है, मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में कई राज्यों में हल्की बारिश के सार बताएं हैं. मध्य प्रदेश से लेकर यूपी बिहार में बारिश का दौर जारी है. मध्य प्रदेश में स्ट्रॉग सिस्टम एक्टिव हो गया है. जिससे आने वाले दिनों में तेज बारिश देखने को मिल सकती है. इंदौर-जबलपुर में तेज बारिश हो रही है. जिससे लोगों को आवाजाही में दिक्कत हो रही है.
मौसम विभाग ने शनिवार 24 अगस्त को 14 राज्यों में भारी और 11 राज्यों में बहुत भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है.मौसम विभाग ने ये भी बताया कि बंगाल की खाड़ी और अरब सागर में लो प्रेशर एरिया की वजह से मध्य प्रदेश में बारिश का स्ट्रॉन्ग सिस्टम एक्टिव हो गया है। 26 अगस्त तक तेज बारिश का दौर रहेगा.
उत्तर प्रदेश के मथुरा में गुरुवार को करीब 8 घंटे तक तेज बारिश हुई. इससे शहर के कई इलाकों में 5-6 फीट तक पानी भर गया, सड़कों पर खड़े वाहन डूब गए और सड़क धंस गई.वहीं, बिहार में मौसम विभाग ने अगले 72 घंटे के अंदर अच्छी बारिश की उम्मीद जताई है. 25 अगस्त को कुछ जिलों में तेज हवा के साथ भारी बारिश हो सकती है. इस दौरान आकाशीय बिजली गिरने की भी आशंका है.
IMD ने पश्चिमी मध्य प्रदेश, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा और गुजरात में बहुत भारी बारिश (20 सेमी) का अलर्ट जारी किया है. पूर्वी राजस्थान, पूर्वी मध्य प्रदेश, गांगेय पश्चिम बंगाल, झारखंड, असम, मेघालय, कोंकण-गोवा, मध्य महाराष्ट्र में भारी बारिश (12 सेमी) की संभावना है. मौसम विभाग ने उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, पश्चिम राजस्थान, महाराष्ट्र के विदर्भ, छत्तीसगढ़, उपहिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, बिहार, ओडिशा, केरल और तटीय कर्नाटक में 7 सेमी बारिश की चेतावनी दी है.
बाढ़ की स्थिति को देखते हुए मुख्यमंत्री मानिक साहा ने कहा कि राज्य में सरकारी, सरकारी सहायता प्राप्त और निजी (स्कूल, कॉलेज और राज्य संचालित विश्वविद्यालय) सहित सभी शैक्षणिक संस्थान अगली सूचना तक बंद रहेंगे. इस बारे में जल्द ही अधिसूचना जारी होगी.
First Updated : Saturday, 24 August 2024