ISRO का Aditya L1 Mission लैगरेंज पॉइंट से सूर्य की स्टडी करेगा, भारत के लिए बेहद खास

Aditya L1 Mission: चांद के बाद सूरज को छूने को तैयार भारत इसरो के Aditya L1 Mission से भारत को बहुत सारी उम्मीदें हैं.

Aditya L1 Mission: चांद के बाद सूरज को छूने को तैयार भारत इसरो के Aditya L1 Mission से भारत को बहुत सारी उम्मीदें हैं. इस मिशन से भारत के वैज्ञानिक को लिए कई सारी संभावनाओं के द्वार भी खुल सकते हैं. तो आइए जानते हैं क्यों खास है इसरो का  Aditya L1 Mission. 

चंद्रयान - 3 की चांद के दक्षिणी द्रुव पर सेफ लैंडिंग को बाद भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन यानी इसरो अपने पहले सूर्य मिशन Aditya L1 Mission को लॉन्च करने को लेकर पूरी तरह से तैयार है. Aditya L1 Mission सुबह 11 बजकर 50 मिनट पर PSLVC57 रॉकेट से श्रीहरि कोटा के सतीश ध्वन स्पेस सेंटर से लॉन्च कर दिया गया है. 

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो