Kerala news: केरल के कासरगोड जिले में एक खौफनाक घटना ने सभी को हैरत में डाल दिया है. यहां पर खाड़ी देशों में व्यापारी रहे अब्दुल गफूर की पत्नी शरीफा को कमर दर्द और डिप्रेशन की समस्या होने लगी. इसे राहत दिलाने के बहाने 'जिन्न अम्मा' (जिन्न मां) के नाम से मशहूर शमीना और उसके गिरोह ने कई महीनों तक उनके घर पर तांत्रिक क्रियाएं कीं.
घटना की रात, जब गफूर के सभी रिश्तेदार बाहर थे, शमीना और उसके साथी उनके घर पहुंचे. उन्होंने गफूर को समझाया कि उनकी पत्नी को ठीक करने के लिए अब उन्हें भी कुछ विशेष अनुष्ठान करने होंगे. इसके बाद उन्होंने गफूर के सिर पर मोटा कपड़ा ढककर उसे दीवार पर कई बार मारा. अगली सुबह, जब परिवार के सदस्य घर लौटे, तो उन्होंने गफूर को मृत पाया.
पुलिस के मुताबिक, 38 वर्षीय शमीना के.एच. और उसके पति उबैद (38) ने गफूर से कहा था कि वे उनका सोना दोगुना कर सकते हैं. इसी बहाने उन्होंने गफूर से 596 तोले सोना ले लिया, जिसमें से कुछ गफूर ने दूसरों से उधार लिया था. पुलिस का कहना है कि शमीना ने छह महीने पहले सोना लेना शुरू किया और गफूर के बार-बार सोना लौटाने की मांग करने पर उसकी हत्या की योजना बनाई.
गफूर की मौत के बाद परिवार ने इसे सामान्य घटना मानकर शव का अंतिम संस्कार कर दिया. लेकिन जब उनके दोस्तों और रिश्तेदारों ने गफूर से उधार दिए गए सोने के बारे में पूछताछ शुरू की, तो शक गहराने लगा. गफूर के बेटे अहमद मुस्समिल ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. 27 अप्रैल को शव को कब्र से निकालकर पोस्टमार्टम किया गया, जिसमें सिर पर गंभीर अंदरूनी चोटें पाई गई.
पुलिस ने जांच के दौरान पाया कि घटना के समय शमीना और उसके साथी गफूर के घर पर मौजूद थे. डिजिटल साक्ष्यों और व्हाट्सएप चैट से पुष्टि हुई कि शमीना ने गफूर से 10 लाख रुपये नकद और सोने के आभूषण लिए थे. आरोपियों ने यह सोना कई ज्वैलर्स को बेच दिया. अब तक पुलिस ने 29 तोले सोना बरामद कर लिया है और बाकी की तलाश जारी है.
पुलिस ने शमीना, उसके पति उबैद, और दो अन्य सहयोगियों अस्फिना (36) और आयशा (43) को गिरफ्तार किया. उन पर भारतीय दंड संहिता की धारा 449, 302, 397, और 201 के तहत आरोप लगाए गए हैं. इसके साथ ही, ड्रग्स और मैजिकल रेमेडीज एक्ट के तहत भी केस दर्ज किया गया है.
इस पूरी घटना ने कासरगोड के निवासियों को झकझोर कर रख दिया है. बता दें कि स्थानीय लोगों ने एक्शन कमेटी बनाई है ताकि ऐसी घटनाओं पर रोक लगाई जा सकें.
First Updated : Friday, 06 December 2024