स्पा सेंटर में मालिश कराते हुए बैंककर्मी के साथ हो गया ऐसा कांड, अब मांग रहा पुलिस से मदद

Meerut News: मेरठ के एक स्पा सेंटर में मालिश कराने पहुंचे बैंककर्मी का सीक्रेट कैमरे से वीडियो बना लिया गया. फिर वीडियो वायरल करने की धमकी देकर स्पा संचालिका ने बैंककर्मी से तीन लाख रुपये वसूल लिए. परेशान बैंककर्मी ने मामले की शिकायत एसएसपी से की है.

calender

Meerut News: उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक बैंककर्मी को स्पा सेंटर में मालिश करवाना महंगा पड़ गया. उसने स्पा सेंटर जाकर मालिश तो करवाई, लेकिन उसे इस बात का अंदाजा नहीं था कि उसके साथ क्या होने वाला है. मालिश करवाकर जब वह घर लौटा, तो उसे स्पा सेंटर की संचालिका का फोन आया. संचालिका ने कहा कि उसने बैंककर्मी का अश्लील वीडियो बना लिया है और अगर वह नहीं चाहता कि वह वीडियो वायरल हो, तो उसे उसकी बातें माननी होंगी. 

यह सुनते ही बैंककर्मी हैरान रह गया. शर्म और डर के कारण उसने उसकी बात मान ली. इसके बाद महिला संचालिका ने उसे ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया और पैसे मांगने लगी. बैंककर्मी ने संचालिका को तीन लाख रुपये दे दिए, लेकिन फिर भी ब्लैकमेलिंग का सिलसिला नहीं थमा. महिला अब उससे और पैसे की मांग करने लगी. परेशान होकर बैंककर्मी ने पुलिस से मदद मांगी.

 बैंककर्मी के साथ हो गया ऐसा कांड

बैंककर्मी का कहना है कि वह मसाज के लिए स्पा सेंटर गया था, जहां कपड़े बदलते वक्त उसके वीडियो को सीक्रेट कैमरे से रिकॉर्ड कर लिया गया. फिर उस वीडियो का इस्तेमाल कर उसे ब्लैकमेल किया जाने लगा. बैंककर्मी ने बताया कि उसने अब तक तीन लाख रुपये स्पा सेंटर संचालिका को दिए हैं, लेकिन अब महिला उससे पांच लाख रुपये की मांग कर रही है.

संचालिका ने धमकियां देना शुरू किया

संचालिका ने उसे धमकियां देना भी शुरू कर दिया. बैंककर्मी का आरोप है कि स्पा सेंटर की संचालिका उसे झूठे मुकदमे में फंसाकर जेल भेजने की धमकी दे रही है और उसकी जान को भी खतरा बता रही है. 

शहर में बिना लाइसेंस के कई स्पा सेंटर

मेरठ के एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने बताया कि शहर में बिना लाइसेंस के कई स्पा सेंटर चल रहे हैं और इन स्पा सेंटरों में सेक्स रैकेट चलाने के आरोप भी हैं. पुलिस मामले की जांच कर रही है और तथ्यों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी.

लोगों के टॉर्चर से परेशान

बैंककर्मी ने कहा, "मैं उन लोगों के टॉर्चर से परेशान हो गया हूं. रोज मुझे धमकियां मिल रही हैं और मेरे पास अब पैसे भी नहीं बचे हैं. अब वे मुझसे पांच लाख रुपये मांग रहे हैं. मैं चाहता हूं कि पुलिस मेरी मदद करे और जो तीन लाख रुपये मैंने दिए हैं, वह भी मुझे वापस दिलवाए." First Updated : Wednesday, 13 November 2024