सुधांशु त्रिवेदी का धमाका: कांग्रेस के जातिगत जनगणना दावे पर उठाए गंभीर सवाल

Sudhanshu Trivedi on Caste Census: सुधांशु त्रिवेदी ने राहुल गांधी और कांग्रेस पर जातिगत जनगणना को लेकर तीखा हमला बोला है. उन्होंने इंदिरा गांधी और राजीव गांधी के बयानों का हवाला देते हुए सवाल उठाया कि, क्या कांग्रेस की स्थिति सही है. त्रिवेदी का कहना है कि बीजेपी जातिगत जनगणना के खिलाफ नहीं है और इसे सही समय पर लागू करेगी. इस बयान ने कांग्रेस के दावों और बीजेपी की योजनाओं के बीच रहस्य पैदा कर दिया है.

calender

Sudhanshu Trivedi on Caste Census: सुधांशु त्रिवेदी ने हाल ही में राहुल गांधी और कांग्रेस पर जातिगत जनगणना को लेकर कड़ा हमला बोला है. बीजेपी के वरिष्ठ नेता ने कांग्रेस की दावों को चुनौती देते हुए कहा कि उनकी स्थिति पूरी तरह असंगत है और इसके खिलाफ कई ऐतिहासिक तथ्यों को भी प्रस्तुत किया.

इंटरव्यू के दौरान, त्रिवेदी ने कांग्रेस पर तीखा कटाक्ष करते हुए कहा, 'बूड़ा वंश इंदिरा का, उपजा राहुल लाल, लुटिया सारी डुबो दी, कैसा किया कमाल'. इस टिप्पणी के माध्यम से उन्होंने यह इशारा किया कि राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस ने अपनी विश्वसनीयता खो दी है और अब वे जातिगत जनगणना के मुद्दे पर अपनी नीति को सही साबित करने में विफल हैं.

बिहार जनगणना में कांग्रेस का कोई रोल नहीं: त्रिवेदी

त्रिवेदी ने यह भी स्पष्ट किया कि जातिगत जनगणना के खिलाफ कांग्रेस का रवैया मौजूदा स्थिति से बिल्कुल मेल नहीं खाता है. उन्होंने दावा किया कि बिहार में जातिगत जनगणना का निर्णय बीजेपी और जेडीयू की सरकार ने मिलकर लिया था और कांग्रेस का इसमें कोई योगदान नहीं था.

इंदिरा गांधी ने जाति जनगणना का विरोध किया: त्रिवेदी

उन्होंने पंडित नेहरू, इंदिरा गांधी और राजीव गांधी की टिप्पणियों को उद्धृत करते हुए बताया कि ये सभी नेता जातिगत जनगणना के खिलाफ थे विशेषकर, इंदिरा गांधी. त्रिवेदी ने इंदिरा गांधी का एक ऑडियो क्लिप भी प्रस्तुत किया जिसमें इंदिरा गांधी ने जाति व्यवस्था की आलोचना की थी.

सुधांशु त्रिवेदी ने नेहरू को किया याद

सुधांशु त्रिवेदी ने यह भी याद दिलाया कि 1951 में पंडित नेहरू ने जातिगत जनगणना को रोकने का आदेश दिया था और इंदिरा गांधी ने भी जाति-पाति पर विश्वास न करने की बात की थी. उन्होंने यह सवाल भी उठाया कि राहुल गांधी और उनकी दादी की सोच में कौन सही है—क्या राहुल गांधी का वर्तमान रुख सही है या फिर उनकी दादी की पुरानी सोच?

इस प्रकार, सुधांशु त्रिवेदी ने कांग्रेस और राहुल गांधी की दुविधाओं को उजागर करते हुए जातिगत जनगणना के मुद्दे पर बीजेपी की स्थिति को स्पष्ट किया जिसके बाद यह मुद्दा राजनीतिक चर्चाओं का केंद्र बन सकता है.  First Updated : Saturday, 07 September 2024