इंडिया डेली लाइव के खास प्रोग्राम 'India Manch' पर पहुंचे. इस दौरान Sudhanshu Trivedi ने सबसे पहले संसद को लेकर कहा कि संसद का प्रयोग जनहित में और लोगों की भलाई के लिए है और ये भी की बात नहीं आप देखिए लीजिए पिछले सत्र में लोकसभा चुनाव से पहले हुआ पूरी संसद इस आधार पर रोक के रखी गई कि नियम 267 के तहत बहस चाहिए .

इसके साथ ही सुधांशु त्रिवेदी ने बताया कि नियम 267 का मतलब यहीं होता है कि सारे काम रोकिए और बहस करिए. सुधांशु त्रिवेदी ने बताया कि 267 का प्रावधान यहीं होता है कि जवाब संबंधित विभाग का मंत्री देगा आप मणिपुर पे कह रहे थे तो जवाब गृह मंत्री दे रहे थे तो विपक्ष का कहना है कि न जवाब प्रधानमंत्री देंगे. 

सुधांशु त्रिवेदी ने बीते दिन सदन में हुए चरणजीत सिंह चन्नी के के बयान को लेकर कहा कि जिस प्रकार चन्नी जी ने किस प्रकार भाषा का प्रयोग किया उसके लिए पंजाब के मुख्यमंत्री जी ने बोले और भला बताइए कि शहीद भगत सिंह के बारे में ऐसा बोला सहीं है क्या? आगे उन्होंने कहा कि ऐसा भाजपा के लिए नहीं हो रहा.

दरअसल क्या है कि कांग्रेस को अब लगने लगा है कि वो वोट बैंक क्षेत्रीय दलों ने जो कांग्रेस के हाथों से छीन लिया था अब उसके दिल में तमन्ना जाग गई है कि वो दोबारा हमारे पास आ जाए उसी को वापस करने की छटपटाहट है.