CM Yogi In Chhattisgarh : देश की सभी पार्टियां 5 राज्यों के आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारियों में जुटी हुई हैं. बीजेपी, कांग्रेस समेत सभी राजनीतिक दल चुनाव प्रचार कर रहे हैं. इस दिशा में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ छत्तीसगढ़ के दौरे पर हैं. रविवार 5 नवंबर को सुकमा जिले की कोंटा विधानसभा में उन्होंने सभा को संबोधित किया. सीएम योगी ने कहा कि कांग्रेस नहीं चाहती है कि अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण हो. उन्होंने कहा कि कांग्रेस लंबे तक सत्ता में रही लेकिन फिर भी इसका निर्माण नहीं करवाया. कांग्रेस ने राम मंदिर बनवाने की जगह विवाद खड़ा किया. सीएम योगी ने कहा वे राम भक्तों को पिटवाते थे व उनके सहयोगी रामभक्तों पर गोली चलवाते थे.