यूपी के सरकारी स्कूलों में बढ़ाई गई गर्मी की छुट्टी, इस दिन को खुलेंगे स्कूल

यूपी में बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों में गर्मी की छुट्टी दो जुलाई तक बढ़ा दी गई है। अब सभी स्कूल तीन जुलाई से खुलेंगे।

Deeksha Parmar
Edited By: Deeksha Parmar

हाइलाइट

  • यूपी के सरकारी स्कूलों में फिर बढ़ाई गई गर्मी की छुट्टी
  • अब 2 जुलाई तक सरकारी स्कूलों की रहेगी छुट्टी

Summer Vacations: यूपी में बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों में गर्मी की छुट्टी दो जुलाई तक बढ़ा दी गई है। अब सभी स्कूल तीन जुलाई से खुलेंगे। पहले गर्मी की छुट्टी की तारीख 26 जून तक थी। अब इसे छह दिनों के लिए और बढ़ा दिया गया है। इससे पहले बेसिक शिक्षा विभगा की ओर से 20 मई से 15 जून तक स्कूलों में छुट्टी का ऐलान किया गया था। इसे बाद में बढ़ाकर 25 जून कर दिया गया था। अब इसमें भी इजाफा कर दिया गया है।

वहीं स्कूल खुलने से पहले स्कूल की साफ-सफाई, शौचालय की साफ-सफाई, बच्चों के लिए शुद्ध पेयजल की व्यवस्था व बच्चों के बैठने की व्यवस्था करने के भी निर्देश दिए गए हैं। बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से जारी किया गया यह आदेश प्रदेश के सभी यूपी बेसिक शिक्षा परिषद की ओर से संचालित विद्यालयों और मान्यता प्राप्त बेसिक विद्यालयों पर लागू होगा। इसको लेकर सभी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों को आदेश दे दिया गया है। 

calender
25 June 2023, 06:32 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो