अमेरिका में मारा गया कुख्यात ड्रग तस्कर सुनील यादव, लॉरेंस बिश्नोई गैंग का हाथ होने का दावा!

राजस्थान के कई मामलों में वांछित ड्रग तस्कर सुनील यादव को कैलिफोर्निया में मुठभेड़ के दौरान गोली मारकर हत्या कर दी गई. लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के गैंगस्टर रोहित गोदारा ने इसके लिए बदला लेने का दावा किया है. सुनील यादव का नाम 300 करोड़ रुपये की ड्रग्स तस्करी में सामने आया था और वह पाकिस्तान से भारत में ड्रग्स लाने के लिए जाना जाता था. जानिए, कैसे सुनील यादव ने खुद को मुश्किलों में डाला और उसकी मौत के पीछे की कहानी क्या है!

calender

Sunil Yadav Murder Case: राजस्थान में कई बड़े ड्रग्स केस में वांछित कुख्यात ड्रग तस्कर सुनील यादव को अमेरिका में गोली मारकर हत्या कर दी गई. यह घटना कैलिफोर्निया के स्टॉकटन शहर में हुई, जहां एक मुठभेड़ के दौरान उसे मार दिया गया. सुनील यादव का नाम भारतीय पुलिस के लिए सिरदर्द बना हुआ था, क्योंकि वह पाकिस्तान के रास्ते भारत में ड्रग्स की तस्करी करता था. कुछ साल पहले उसका नाम 300 करोड़ रुपये की ड्रग्स की खेप को जब्त करने के मामले में सामने आया था.

बदले की आग में मारा गया सुनील यादव

सुनील यादव की हत्या की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के गैंगस्टर रोहित गोदारा ने ली है. रोहित गोदारा ने एक बयान में कहा, 'सुनील यादव ने हमारे भाई अंकित भादू की मुठभेड़ में हत्या करने के लिए पंजाब पुलिस से मिलकर साजिश की थी. हमने उसका बदला ले लिया है.' गोदारा ने यह भी कहा कि सुनील यादव जब यह जानने के बाद कि अंकित भादू की हत्या में उसकी भूमिका थी, तो वह देश छोड़कर भाग गया था और अमेरिका में वह हमारे भाइयों के बारे में जानकारी दे रहा था.

सुनील यादव का फर्जी पासपोर्ट पर अमेरिका भागना

सूत्रों के अनुसार, सुनील यादव दो साल पहले राहुल नाम से फर्जी पासपोर्ट पर अमेरिका भाग गया था. वह पहले दुबई में रह चुका था, लेकिन राजस्थान पुलिस ने दुबई के अधिकारियों के साथ मिलकर उसे गिरफ्तार किया और भारत वापस लाया था. भारत वापस आने के बाद उसे राजस्थान के गंगानगर जिले में जौहरी पंकज सोनी की हत्या के मामले में गिरफ्तार किया गया था, लेकिन बाद में वह जमानत पर बाहर आ गया था.

कैसे हुई गोली मारकर हत्या?

पुलिस अब सुनील यादव की हत्या की जांच कर रही है ताकि यह पता चल सके कि उसकी हत्या कैसे की गई. क्या यह किसी बड़े गैंग की साजिश थी, या फिर यह किसी अन्य कारण से हुआ, यह अब पुलिस के लिए सबसे बड़ा सवाल है.

वांछित अपराधी का अंत, क्या यह और भी राज खोलेगा?

सुनील यादव की हत्या से यह सवाल उठता है कि क्या इस घटनाक्रम के पीछे किसी और बड़ी साजिश का हाथ है. उसके खिलाफ कई मामले राजस्थान में दर्ज हैं और अब पुलिस इस हत्या के पीछे के कारणों का पता लगाने में जुटी हुई है. यादव के ऊपर कई हत्या और ड्रग्स तस्करी के आरोप थे और उसका अंत एक बार फिर से इन अपराधों के इर्द-गिर्द हो रहा है. सुनील यादव की हत्या के साथ ही यह मामला एक नई दिशा में बढ़ता दिख रहा है और पुलिस की जांच से यह साफ हो सकता है कि उसकी हत्या का असली कारण क्या था. First Updated : Tuesday, 24 December 2024