Supreme Court: VHP और बजरंग दल की रैली पर रोक लगाने की मांग, सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर

Nuh Violence: बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद की रैली को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल गई है. याचिका में कहा गया है कि तनावपूर्ण माहौल में ऐसे प्रदर्शनों से सामाजिक सौहार्द खराब हो सकता है.

Lalit Hudda
Edited By: Lalit Hudda

Vishva Hindu Parishad: नूंह हिंसा के बाद बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद (VHP) की रैली का मामला देश की सर्वोच्च अदालत में पहुंच गया है. सुप्रीम कोर्ट में दाखिल की गई याचिका में कहा गया है कि तनावपूर्ण माहौल में विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के विरोध प्रदर्शनों से तनाव और बढ़ सकता है और सामाजिक सौहार्द्र भी खराब हो सकता है. याचिकाकर्ता ने कोर्ट से इन विरोध प्रदर्शनों को रोकने मांग की. बता दें कि नूंह में हिंसा के बाद कर्फ्यू लगा दिया गया है और कई इलाकों में इंटरनेट सेवाओं को अस्थायी रूप से बंद किया गया.

याचिकाकर्ता वरिष्ठ वकील सीयू सिंह ने दिल्ली-एनसीआर में बंजरग दल और विश्व हिंदू परिषद की रैलियों पर रोक लगाने की मांग की. इस पर मुख्य न्यायाधीश ने कहा कि तय प्रक्रिया के मुताबिक रजिस्ट्री को ईमेल भेजें. इसके बाद सुनवाई पर विचार किया जाएगा. 

इस बीच राजधानी दिल्ली में भी चौकसी बढ़ाई गई. नूंह हिंसा के खिलाफ बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने बुधवार को दिल्ली के घोंडा चौक पर विरोध प्रदर्शन किया. इस बीच पुलिस ने भीड़ को नियंत्रित करने के लिए जगह-जगह बैरिकेडिंग की. VHP ने नूंह हिंसा के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने का आह्वान किया है. सुरक्षा के मद्देनजर दिल्ली में बदरपुर टोल प्लाजा को बंद कराया गया. 

उधर, हरियाणा के नूंह में सोमवार को हुई हिंसा के विरोध में आज मानेसर में महापंचायत बुलाई गई है. महापंचायत में कम से कम पांच हजार लोगों के पहुंचने संभावना है. 

calender
02 August 2023, 02:10 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो