भोजशाला पर होगी सुप्रीम सुनवाई! क्या है हिंदू पक्ष की मांग?
MP News: मध्यप्रदेश के धार में स्थित ऐतिहासिक भोजशाला पर विवाद के मामले में शुक्रवार को हिंदू पक्ष ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर 1 अप्रैल के आदेश को वापस लेने की गुहार लगाई है. सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि ASI रिपोर्ट के आधार पर कोई भी कार्रवाई करने से पहले मामला सुप्रीम कोर्ट के संज्ञान में लाया जाना चाहिए. हिंदू पक्ष इसी आदेश को वापस लेने की गुहार लगा रहा है.
MP News: भोजशाला विवाद सुप्रीम कोर्ट की दहलीज पर पहुंच गया है. हिंदू पक्ष ने सुप्रीम कोर्ट में अर्जी दाखिल कर मध्य प्रदेश हाईकोर्ट के ASI रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई ना करने के 1अप्रैल को जारी आदेश को वापस लेने की गुहार लगाई है. हिंदू पक्ष ने कहा कि मस्जिद कमेटी ASI जांच पर रोक को मांग को लेकर सुप्रीम कोर्ट आई थी. लेकिन ASI जांच पूरी हो चुकी है, और ASI ने हाई कोर्ट में जांच रिपोर्ट दाखिल कर दी है.
हिंदू पक्ष ने कहा 2047 पन्नों की ASI रिपोर्ट दाखिल की है, जिसमें कई सनातन संस्कृति की कई निशानियां मिली हैं. हिंदू पक्ष ने कहा कि न्याय के हित में सुप्रीम कोर्ट को अपना अंतरिम आदेश वापस लेना चाहिए ताकि हाईकोर्ट में मामले की सुनवाई आगे बढ़ सके.