'सोची-समझी साजिश', एन बीरेन सिंह के इस्तीफे पर बोलीं सुप्रिया श्रीनेत, कहा-मणिपुर के हालात खराब
सुप्रिया श्रीनेत ने एन बीरेन सिंह के इस्तीफे पर कहा कि अब क्या होगा? क्या उन्हें कार्यवाहक मुख्यमंत्री बनाया जाएगा और फिर बाद में चुपचाप मुख्यमंत्री बना दिया जाएगा? क्या यह एक सोची-समझी साजिश है? इस्तीफा इस बात का सबूत है कि मणिपुर में हालात बहुत खराब हैं.

N Biren Singh resignation: मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह के इस्तीफे पर कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा- मणिपुर में एन बीरेन सिंह का इस्तीफा एक सोची-समझी और मजबूरी भरा फैसला है. मणिपुर विधानसभा का सत्र कल से शुरू होने वाला था और उनके खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव आने वाला था, जो वो हर हाल में हारते क्योंकि उनकी अपनी पार्टी में भी उनका कड़ा विरोध था.
मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह के इस्तीफे पर NCP के कार्यकारी अध्यक्ष प्रफुल्ल पटेल ने कहा, "पार्टी तय करती है कि राज्य का मुख्यमंत्री कौन होगा. इसमें हमें कोई अर्थ नहीं निकालना चाहिए. कोई भी पार्टी अपनी सरकार को सुचारू रूप से चलाने के लिए समय-समय पर परिस्थिति के अनुरूप फैसले लेती है. यह भी उसका एक हिस्सा है. इसमें उसका कोई और अर्थ निकालना, मुझे उचित नहीं लगता."
#WATCH नोएडा: मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह के इस्तीफे पर कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा, "मणिपुर में एन बीरेन सिंह का इस्तीफा एक सोची-समझी और मजबूरी भरा फैसला है। मणिपुर विधानसभा का सत्र कल से शुरू होने वाला था और उनके खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव आने वाला था, जो वो हर… pic.twitter.com/vj1WyRjKSh
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 9, 2025
इसके अलावा मणिपुर के मुख्यमंत्री के इस्तीफे पर मणिपुर भाजपा अध्यक्ष ए शारदा देवी ने कहा, "हमारे मुख्यमंत्री ने आज शाम 5:30 बजे राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंप दिया है. उन्होंने राज्य के लोगों के लिए इस्तीफा दिया है. उन्होंने केंद्र सरकार से राज्य की अखंडता को बचाने और राज्य के लोगों की सुरक्षा करने का भी अनुरोध किया है. उन्होंने राज्य के भविष्य को ध्यान में रखते हुए इस्तीफा दिया है. पार्टी के विधायकों के बीच कोई मतभेद नहीं है."
#WATCH मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह के इस्तीफे पर असम के दरांग-उदलगुरी से भाजपा सांसद दिलीप सैकिया ने कहा, "मुझे अभी उनके इस्तीफे की सूचना मिली है...यह उनका फैसला है। मैं अपने मंत्रिमंडल के साथ इस पर चर्चा करूंगा...हम बस यही चाहते हैं कि मणिपुर प्रगति करे और वहां शांति… pic.twitter.com/pWHKeJYRfW
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 9, 2025
मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह के इस्तीफे पर असम के दरांग-उदलगुरी से भाजपा सांसद दिलीप सैकिया ने कहा, "मुझे अभी उनके इस्तीफे की सूचना मिली है. यह उनका फैसला है. मैं अपने मंत्रिमंडल के साथ इस पर चर्चा करूंगा. हम बस यही चाहते हैं कि मणिपुर प्रगति करे और वहां शांति रहे."
#WATCH नागपुर, महाराष्ट्र: मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह के इस्तीफे पर NCP के कार्यकारी अध्यक्ष प्रफुल्ल पटेल ने कहा, "पार्टी तय करती है कि राज्य का मुख्यमंत्री कौन होगा। इसमें हमें कोई अर्थ नहीं निकालना चाहिए...कोई भी पार्टी अपनी सरकार को सुचारू रूप से चलाने के लिए समय-समय… pic.twitter.com/SmdKXTnaZU
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 9, 2025