Modi surname case: सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर बोले सुरजेवाला, कहा- देश की आवाज़ दबाने वालों को बड़ा सबक
Modi surname case: मोदी सरनेम मामले में आज सुप्रीम कोर्ट ने राहुल गांधी को बड़ी राहत दी है. कोर्ट ने राहुल गांधी की सजा पर फिलहाल रोक लगा दी है. सर्वोच्च न्यायालय के फैसले आते ही रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट कर लिखा कि न्याय की जीत हुई है.
हाइलाइट
- मोदी सरनेम मामले में सुप्रीम कोर्ट ने राहुल गांधी को दी राहत
- कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने कोर्ट के फैसले का किया स्वागत
- सुरजेवाला ने कहा, देश की आवाज़ को बंद करने वालों को बड़ा सबक
Modi surname case: मोदी सरनेम मामले में आज सुप्रीम कोर्ट ने राहुल गांधी को बड़ी राहत दी है. कोर्ट ने राहुल गांधी की सजा पर फिलहाल रोक लगा दी है. सर्वोच्च न्यायालय के फैसले आते ही कांग्रेस ने ट्वीट करते हुए लिखा "यह नफरत के खिलाफ मोहब्बत की जीत है. सत्यमेव जयते-जय हिंद." जनप्रतिनिधि कानून के तहत राहुल गांधी को दो साल की सजा सुनाए जाने के बाद उनकी सांसदी रद्द हो गई थी. अब सुप्रीम कोर्ट से सजा पर रोक के बाद राहुल की सांसदी बहाल हो सकती है.
सुप्रीम कोर्ट के फैसले को लेकर कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और राज्यसभा सदस्य रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट कर लिखा कि न्याय की जीत हुई है. बधाई हो इंडिया आज़ न्याय के चौखट पर सच्चाई की ताकत से, करोड़ों देशवासियों के हौसलों और उम्मीदों की जीत हुई !
बधाई हो INDIA !
— Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) August 4, 2023
आज़ न्याय के चौखट पर सच्चाई की ताकत से, करोड़ों देशवासियों के हौसलों और उम्मीदों की जीत हुई !
'डरपोक तानाशाह' की लाख कोशिशों और साजिशों के बावजूद, देश के लोकतंत्र और संविधान के सच्चे रखवाले की जीत हुई !
भाजपा के झूठ, लूट, नफ़रत और बंटवारे की राजनीति के खिलाफ..… pic.twitter.com/UQxVDVsxfn
देश की आवाज़ दबाने वालों के लिए बड़ा सबक
'डरपोक तानाशाह' की लाख कोशिशों और साजिशों के बावजूद, देश के लोकतंत्र और संविधान के सच्चे रखवाले की जीत हुई.
भाजपा के झूठ, लूट, नफ़रत और बंटवारे की राजनीति के खिलाफ लगातार देश की आवाज बनकर गूंजने वाले राहुल गांधी अब फ़िर से संसद में भी सच को बुलंद करेंगे. जो ये सोचते थे कि राहुल जी की संसद सदस्यता छीनकर और खुद संसद से भागकर, देश की आवाज़ दबा देंगे, उनके लिए एक बड़ा सबक है.
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने फैसले का किया स्वागत
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत किया है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि राहुल गांधी जी पर मानहानि के मुकदमे में देश के उच्चतम न्यायालय ने जो न्यायपूर्ण फैसला दिया है वो स्वागत योग्य है. यह सच्चाई एवं न्याय की जीत है. सत्यमेव जयते - जय हिंद. उनके अलावा राज्यसभा सदस्य दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने भी राहुल गांधी की फोटो शेयर करते हुए ट्वीट कर लिखा है- सत्यमेव जयते!