Swachhata Hi Seva Abhiyan: आज स्वच्छता ही सेवा अभियान, पीएम मोदी ने की अपील- सफाई के लिए करें श्रमदान
Swachhata Hi Seva Abhiyan: 1 अक्टूबर को PM मोदी स्वच्छता के लिए मुहिम की शुरुआत करेंगे. जिसमें योगदान के करने के लिए उन्होंने लोगों से अपील की है.
हाइलाइट
- अभियान के लिए देशभर में 6.4 लाख जगहों को चुना गया है
- पीएम मोदी ने की अभियान में शामिल होने की अपील
Swachhata Hi Seva Abhiyan: 2 अक्टूबर को महात्मा गांधी की 154वीं जयंती मनाई जाएगी. इससे पहले देशभर में 'स्वच्छता ही सेवा अभियान' चलाया जाएगा. पीएम ने लोगों से सुबह 10 बजे से एक घंटे के लिए लोगों से स्वच्छता के लिए श्रमदान करने की अपील की है. पीएम मोदी ने इस श्रमदान के लिए एक तारीख, एक घंटा, एक साथ का नारा दिया है.
पीएम ने कहा कि 'स्वच्छ भारत एक साझा जिम्मेदारी है और इसका हर प्रयास मायने रखता है. आपको बता दें कि आज के इस अभियान के लिए देशभर में 6.4 लाख जगहों को चुना गया है.
पीएम ने की अपील
पीएम ने गांधी जयंती के से पहले स्वच्छता अभियान में सभी देशवासियों से अपील करते हुए कहा है कि 'स्वच्छ भारत देश के सभी परिवारजनों की सामूहिक जिम्मेदारी है. इस दिशा में जनभागीदारी का हर एक प्रयास बहुत अहम है. आइए, कल सुबह 10 बजे एकजुट होकर एक घंटा स्वच्छता को समर्पित करें और देश के उज्ज्वल भविष्य के निर्माण में अपना हाथ बटाएं.'
स्वच्छ भारत देश के सभी परिवारजनों की सामूहिक जिम्मेदारी है। इस दिशा में जनभागीदारी का हर एक प्रयास बहुत अहम है। आइए, कल सुबह 10 बजे एकजुट होकर एक घंटा स्वच्छता को समर्पित करें और देश के उज्ज्वल भविष्य के निर्माण में अपना हाथ बटाएं।
— Narendra Modi (@narendramodi) September 30, 2023
अभियान के लिए चुनी गईं 6.4 लाख जगहें
केंद्रीय आवास और शहरी मामलों के मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने शुक्रवार को बताया कि 'स्वच्छता पखवाड़े की थीम कचरा मुक्त भारत है. देश भर में 6.4 लाख से ज्यादा साइटों को श्रमदान के लिए चुना गया है. इनमें 35 हजार आंगनवाड़ी, 22 हजार बाजार, 7 हजार बस स्टैंड, 1 हजार गौ शालाएं और 300 चिड़ियाघर शामिल हैं.'
वंदे भारत में भी 14 मिनट में होगी सफाई
स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत देशभर में चल रही 29 वंदे भारत ट्रेनों हर 14 मिनट में साफ करने का लक्ष्य रखा गया है. इसकी शुरुआत भी 1 अक्टूबर से होगी. औपचारिक शुरुआत रेल मंत्रालय अश्विनी वैष्णव दिल्ली कैंट रेलवे स्टेशन में करेंगे.