टेबल स्पेस के संस्थापक अमित बनर्जी का हुआ निधन, कंपनी ने दी जानकारी

टेबल स्पेस के संस्थापक अमित बनर्जी का 45 साल की उम्र में निधन हो गया है. इस बात की जानकारी कंपनी ने बीती सोमवार को दी. टेबल स्पेस की स्थापना से पहले अमित बनर्जी एक्सेंचर में कॉर्पोरेट रियल एस्टेट के प्रबंध निदेशक के पद पर कार्यरत थे.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

कार्यस्थल समाधान प्रदाता टेबल स्पेस के संस्थापक, अध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी अधिकारी अमित बनर्जी का 45 साल की आयु में हृदयाघात से निधन हो गया है. कंपनी ने बीती सोमवार को एक बयान में यह जानकारी दी. कंपनी ने दिये बयान में कहा कि, "हमें बहुत दुख के साथ बताना पड़ रहा है कि हमारे संस्थापक, अध्यक्ष और सीईओ अमित बनर्जी का 06 जनवरी की सुबह हृदयाघात से निधन हो गया."

कौन थे अमित बनर्जी? 

अमित बनर्जी ने साल 2017 में टेबल स्पेस की स्थापना की थी. बेंगलुरु स्थित यह फर्म एक प्रबंधित कार्यस्थल प्रदाता है, जो लंबी अवधि के लिए कार्यस्थल की तलाश कर रहे बड़े और मध्यम बाजार के किरायेदारों को सेवाएं प्रदान करता है. टेबल स्पेस की स्थापना से पहले बनर्जी एक्सेंचर में कॉर्पोरेट रियल एस्टेट के प्रबंध निदेशक के पद पर कार्यरत थे.

 

अमित बनर्जी के लिंक्डइन प्रोफाइल के अनुसार,  बनर्जी की विशेषज्ञता रियल एस्टेट अर्थशास्त्र, वार्ता और परिसंपत्ति प्रबंधन व अन्य क्षेत्रों में थी. उन्होंने पंजाब तकनीकी विश्वविद्यालय से कंप्यूटर विज्ञान में बीटेक किया था। ज्ञान भारती से उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा प्राप्त की थी. 

calender
07 January 2025, 05:18 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो