8 घंटे पूछताछ लेकिन नहीं दिया सही जवाब...NIA के सवालों से भागता दिखा तहव्वुर राणा, हर सवाल पर किया टालमटोल
Tahawwur Rana: ताहव्वुर राणा, 26/11 मुंबई आतंकी हमले का आरोपी और मुख्य साजिशकर्ता, से एनआईए ने 8 घंटे लंबी पूछताछ की. हालांकि, राणा ने पूछताछ के दौरान हर सवाल का गोलमोल जवाब दिया और किसी भी आरोप को नकारते हुए अपनी संलिप्तता से इनकार किया.

Tahawwur Rana: मुंबई में 26/11 के भयावह आतंकी हमले के कथित मास्टरमाइंड ताहावुर राणा से गुरुवार को दिल्ली में मुंबई पुलिस की अपराध शाखा ने करीब आठ घंटे तक गहन पूछताछ की. हालांकि, अधिकारियों के अनुसार राणा पूछताछ के दौरान असहयोगी रहे और सवालों के संतोषजनक उत्तर नहीं दिए. फिलहाल, राणा को अमेरिका से प्रत्यर्पित कर लाए जाने के बाद राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) की हिरासत में रखा गया है.
पाकिस्तानी मूल के कनाडाई नागरिक ताहावुर राणा ने पूछताछ के दौरान खुद को 26/11 हमलों से अलग बताते हुए किसी भी तरह की संलिप्तता से इनकार कर दिया. हालांकि, जांच एजेंसियों का मानना है कि राणा इस आतंकी साजिश में एक अहम किरदार रहा है.
पूछताछ के दौरान राणा ने किया खुद का बचाव
दिल्ली में हुई पूछताछ के दौरान, 64 वर्षीय पूर्व पाकिस्तानी सेना अधिकारी ताहावुर राणा ने दावा किया कि उसका बिजनेस 'फर्स्ट वर्ल्ड इमीग्रेशन सर्विसेज' एक वैध कंपनी थी और किसी भी आतंकी गतिविधि का हिस्सा नहीं थी. उन्होंने कहा कि उनकी कंपनी केवल वीजा और इमीग्रेशन सेवाओं में संलिप्त थी और इसका आतंकवाद से कोई लेना-देना नहीं था.
दत्ता नलावडे के नेतृत्व में चली पूछताछ
डीसीपी (क्राइम) दत्ता नलावडे के नेतृत्व में बने विशेष दल ने राणा से हमलों की योजना और लॉजिस्टिक्स से उसके संबंधों को लेकर सवाल किए. हालांकि राणा ने ज्यादातर सवालों के गोलमोल जवाब दिए और ठोस जानकारी साझा करने से बचते रहे.
डेविड हेडली की गवाही से मजबूत होता है शक
भले ही राणा ने अपने ऊपर लगे आरोपों को खारिज किया हो, लेकिन अमेरिकी आतंकी डेविड कोलमैन हेडली की गवाही में राणा की भूमिका को लेकर गंभीर आरोप लगे हैं. हेडली ने खुलासा किया था कि ताहावुर राणा ने 26/11 हमलों की साजिश रचने और हमलों से पहले रेकी कराने में उसकी मदद की थी.
जल्द दाखिल होगी एनआईए की चार्जशीट
राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) राणा के खिलाफ गहन जांच कर रही है और सूत्रों के मुताबिक एजेंसी जल्द ही इस मामले में एक विस्तृत चार्जशीट दाखिल कर सकती है. अधिकारियों का कहना है कि राणा के खिलाफ सबूत मजबूत किए जा रहे हैं ताकि कोर्ट में उसके खिलाफ पुख्ता मुकदमा पेश किया जा सके.


