Tahawwur Rana Extradition: जिसने मुंबई को दहलाया... अब उसका नंबर आया!

26/11 मुंबई हमलों के मास्टरमाइंड तहव्वुर हुसैन राणा को अमेरिका से भारत प्रत्यर्पित किया गया है. उन्हें एनआईए की अदालत में पेश किया जाएगा जहां उनसे पूछताछ की जाएगी. राणा, जो लश्कर-ए-तैयबा का सदस्य था, ने डेविड कोलमैन हेडली को हमलों की योजना बनाने में मदद की थी. राणा की वापसी से पाकिस्तान आधारित आतंकवादी नेटवर्क के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी मिलने की उम्मीद है.

Aprajita
Edited By: Aprajita

Tahawwur Rana Extradition: मुंबई में 26 नवंबर 2008 को हुए आतंकवादी हमलों के मास्टरमाइंड तहव्वुर हुसैन राणा को अमेरिका से भारत प्रत्यर्पित कर दिया गया है. राणा को एक विशेष विमान के जरिए भारत लाया गया, जहां उसे दिल्ली में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) की अदालत में पेश किया जाएगा. इसके बाद, उसे एनआईए की कस्टडी में रखा जाएगा, जहां उससे पूछताछ की जाएगी. जांच के दौरान, मुंबई क्राइम ब्रांच को उसकी कस्टडी सौंपे जाने की संभावना है, ताकि वह हमलों से जुड़ी साजिश की गहराई से जांच कर सके. राणा, लश्कर-ए-तैयबा का सदस्य रहा है और उसे डेविड कोलमैन हेडली को यात्रा दस्तावेज मुहैया कराने का दोषी ठहराया गया है. उसकी गिरफ्तारी से 26/11 हमलों की जांच को नई दिशा मिल सकती है, जिससे पाकिस्तान के ISI और लश्कर के नेटवर्क को लेकर महत्वपूर्ण जानकारी मिलने की उम्मीद है.

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag