देश में धमकियों का दौर जारी! स्कूल एयरपोर्ट के बाद यहां मिली बम से उड़ाने की धमकी

Taj Mahal: देश में बम की धमकियों का दौर धमने का नाम नहीं ले रहा.स्कूल, एयरपोर्ट और मंदिरों के बाद अब दुनिया के सात अजूबों में से एक ताजमहल को बम से उड़ने की धमकी मिली है. आगरा टूरिज्म विभाग के पास आए धमकी भरे मेल के बाद राष्ट्रीय स्मारक में हड़कंप मच गया. जिसके बाद आगरा पुलिस के अलावा सीआईएसएफ ने चौकसी बढ़ा दी है.

calender

Taj Mahal: देश में बम धमकियों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. स्कूलों, एयरपोर्ट और धार्मिक स्थलों के बाद अब दुनिया के सात अजूबों में से एक ताजमहल को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. इस धमकी भरे ईमेल ने आगरा टूरिज्म विभाग और सुरक्षा एजेंसियों में हलचल मचा दी. हालांकि जांच के बाद यह ईमेल फर्जी पाया गया.

मंगलवार को आगरा के ऐतिहासिक ताजमहल को ईमेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी मिली. इसके बाद आगरा पुलिस और सीआईएसएफ ने स्मारक की सुरक्षा बढ़ा दी और तुरंत जांच शुरू कर दी.

ईमेल में दी गई धमकी

उत्तर प्रदेश पर्यटन के क्षेत्रीय कार्यालय को मंगलवार को एक ईमेल मिला, जिसमें ताजमहल को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी. यह मेल आगरा टूरिज्म विभाग को भेजा गया, जिसके आधार पर ताजगंज थाने में मामला दर्ज किया गया.

सुरक्षा एजेंसियों की कार्रवाई

धमकी मिलने के बाद बम निरोधक दस्ते (बीडीएस), डॉग स्क्वायड और स्थानीय पुलिस ने तुरंत ताजमहल परिसर में तलाशी अभियान चलाया. ताज सुरक्षा के एसीपी सैयद अरीब अहमद ने बताया कि ईमेल की जांच के लिए कई टीमें मौके पर भेजी गईं, लेकिन कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला.

फर्जी साबित हुई धमकी

जांच के दौरान सुरक्षा एजेंसियों ने पाया कि ईमेल में दी गई धमकी फर्जी थी. एसीपी सैयद अरीब अहमद ने कहा, "सुरक्षा के मद्देनजर सभी जरूरी कदम उठाए गए, लेकिन ईमेल में किए गए दावे पूरी तरह से झूठे पाए गए."

आगे की जांच जारी

उत्तर प्रदेश पर्यटन की उप निदेशक दीप्ति वत्स ने बताया कि ईमेल मिलने के तुरंत बाद इसे आगरा पुलिस और एएसआई, आगरा सर्कल को भेज दिया गया. पुलिस अब इस ईमेल के स्रोत का पता लगाने और इसके पीछे की मंशा का खुलासा करने में जुटी हुई है. First Updated : Tuesday, 03 December 2024