चिदंबरम के खिलाफ लड़ा चुनाव, अकूत संपत्ति का मालिक; EOW के घेरे में पूर्व NDA प्रत्याशी

Tamil Nadu News: पांच सौ करोड रुपये से अधिक की धनराशि के निवेश घोटाले के केस में तमिलनाडू पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (EOW) ने एक्शन लिया है. एजेंसी ने आईएमकेएमके नेता और NDA के संयुक्त उम्मीदवार रहे टी देवनाथन यादव (T Devanathan Yadav) को गिरफ्तार किया है. देवनाथन यादव लोकसभा में दूसरे सबसे अमीर उम्मीदवार रहे हैं.

JBT Desk
JBT Desk

Tamil Nadu News: तमिलनाडु के शिवगंगा के बीजेपी की टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़ने वाले टी देवनाथन यादव (T Devanathan Yadav) को तमिलनाडु पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (EOW) ने गिरफ्तार किया है. देवनाथन दूसरे सबसे अमीर प्रत्याशी है. पुलिस ने बताया कि उनके पास देवनाथन  के खिलाफ 100 से अधिक शिकायतें आई थीं. उनपर पांच सौ करोड रुपये से अधिक की धनराशि के निवेश घोटाले में शामिल होने का आरोप है.

देवनाथन आईएमकेएमके पार्टी नेता और निजी चैनल का मालिक है. वो इंधिया मक्कल कालवी मुनेत्र कड़गम के संस्थापक भी है. उन्हें मंगलवार को मायलापुर हिंदू परमानेंट फंड निधि लिमिटेड के जमाकर्ताओं से धोखाधड़ी करने के मामले में गिरफ्तार किया गया है.

क्या आरोप है?

तमिलनाडु पुलिस ने देवनाथन यादव के खिलाफ 100 से अधिक शिकायतें मिलने की बात कही है. उनपर मायलापुर हिंदू परमानेंट फंड निधि लिमिटेड के जमाकर्ताओं के पैसे वापस न करने के आरोप हैं. उन्होंने परिपक्वता अवधि के बाद भी निवेशित धन वापस नहीं किया. चिट फंड में पांच सौ करोड रुपये से अधिक की धनराशि के निवेश होने की बात कही जा रही है.

क्या बोले अधिकारी और नेता

ईओडब्ल्यू के अधिकारी ने बताया कि उनको 100 से ज़्यादा लोगों ने शिकायत दी है. 5,000 से ज़्यादा लोगों ने 500 करोड़ जमा होने की बात कही जा रही है. हम मामले की जांच कर रहे हैं. वहीं इस मामले में तमिलनाडु भाजपा अध्यक्ष का भी बयान आया है. बीजेपी अध्यक्ष के अन्नामलाई ने कहा कि वे पैसा खोने वाले लोगों के साथ है. हर पीड़ित को पैसा वापस मिलना चाहिए. पर इससे भी इनकार नहीं किया जा सकता कि ये भाजपा के सहयोगियों को धमकाने की कार्रवाई है.

अकूत संपत्ति के मालिक हैं

टी देवनाथन यादव ने लोकसभा का चुनाव लड़ा था. इस दौरान उन्होंने अपनी संपत्ति घोषित की थी. हालांकि, वो कांग्रेस उम्मीदवार कार्ति पी. चिदंबरम से चुनाव हार गए थे. चुनावों के आंकड़ों की बात करें तो  एआईएडीएमके के अशोक कुमार के पास 661 करोड़ रुपए की संपत्ति घोषित थी. उसके बाद NDA की ओर से चुनाव लड़ रहे देवनाथन 206 करोड़ रुपए के मालिक थे. हालांकि, वे शिवगंगा में कांग्रेस के कार्ति पी. चिदंबरम से चुनाव हार गए थे.

calender
14 August 2024, 02:40 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो