रेलवे पर निशाना! राजस्थान के 8 स्टेशनों को बम से उड़ाने की धमकी, जैश-ए-मोहम्मद के नाम से मिली चिट्‌ठी

राजस्थान के 8 रेलवे स्टेशनों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. इस धमकी भरी चिट्ठी में जैश ए मोहम्मद के कमांडर मोहम्मद सलीम अंसारी का नाम लिखा है. धमकी मिलने के बाद जयपुर, बीकानेर, जोधपुर और अन्य स्टेशनों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. इन स्टेशनों पर सर्च अभियान चलाया जा रहा है, और यात्रियों तथा ट्रेनों की जांच की जा रही है.

JBT Desk
JBT Desk

राजस्थान के 8 रेलवे स्टेशनों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. इस धमकी भरी चिट्ठी में जैश ए मोहम्मद के कमांडर मोहम्मद सलीम अंसारी का नाम लिखा है. धमकी मिलने के बाद जयपुर, बीकानेर, जोधपुर और अन्य स्टेशनों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. इन स्टेशनों पर सर्च अभियान चलाया जा रहा है, और यात्रियों तथा ट्रेनों की जांच की जा रही है. 

धमकी में लिखा गया है कि उदयपुर, अलवर, जयपुर, जोधपुर, बीकानेर, गंगानगर, हनुमानगढ़ और बूंदी समेत राजस्थान के प्रमुख रेलवे स्टेशनों को बम से उड़ाने का इरादा है. चिट्ठी में कहा गया है कि "खुदा मुझे माफ करे, जम्मू कश्मीर में मारे जा रहे. हमारे जिहादियों की मौत का बदला जरूर लेंगे."

धमाकों की मिली धमकी

30 अक्टूबर को धमाकों की धमकी दी गई है. धमकी भरे पत्र में यह भी कहा गया है कि 2 नवंबर को महाकाल मंदिर, शिव मंदिर, और अन्य धार्मिक स्थलों को भी निशाना बनाया जाएगा. 

हनुमानगढ़ रेलवे स्टेशन के अधीक्षक को मिली

रेलवे अधिकारियों ने इस मामले की जानकारी पुलिस को दी है और जांच शुरू कर दी है. चिट्ठी के अंत में लिखा है, "खुदा हाफिज, जैश ए मोहम्मद के एरिया कमांडर सलीम अंसारी." यह चिट्ठी सबसे पहले हनुमानगढ़ रेलवे स्टेशन के अधीक्षक को मिली थी, जिसके बाद इसे अन्य स्थानों पर भेजा गया. सभी स्टेशनों पर सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत किया गया है.

calender
02 October 2024, 04:39 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो