मुंबई टेस्ट में बढ़ी टीम इंडिया की टेंशन! बुमराह को लेकर रोहित शर्मा ने दी बूरी खबर

Rohit Sharma on Jasprit Bumrah: जसप्रीत बुमराह न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे और आखिरी मुकाबले से बाहर हो चुके हैं. भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने बताया कि वह ठीक नहीं है जिसकी वजह से उनकी जगह मोहम्मद सिराज लेंगे. ऐसे में बुमराह के बाहर हो जाने से टीम इंडिया की टेंशन बढ़ गई है.

calender

Jasprit Bumrah Health Update: टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह न्यूजीलैंड के खिलाफ चल रही टेस्ट सीरीज के तीसरे और आखिरी मुकाबले से बाहर हो गए हैं. मुंबई में होने वाले इस निर्णायक टेस्ट से पहले कप्तान रोहित शर्मा ने बताया कि बुमराह पूरी तरह ठीक नहीं हैं, और उनकी जगह मोहम्मद सिराज को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है. बुमराह की अनुपस्थिति से टीम की मुश्किलें बढ़ गई हैं क्योंकि भारत पहले ही 3 मैचों की इस टेस्ट सीरीज में 0-2 से पीछे चल रहा है.

बुमराह की तबीयत खराब, सिराज को मौका

रोहित शर्मा ने टॉस के बाद बताया कि बुमराह पूरी तरह फिट नहीं हैं. बीसीसीआई ने भी सोशल मीडिया पर पुष्टि की कि बुमराह वायरल बुखार से जूझ रहे हैं, जिसकी वजह से वे इस मुकाबले के लिए फिट नहीं हो सके. रिपोर्ट्स के अनुसार, बुमराह ने प्रैक्टिस सेशन में भी हल्की ट्रेनिंग की थी. अब उनकी जगह मोहम्मद सिराज खेलेंगे, हालांकि सिराज भी हाल के मैचों में ज्यादा विकेट नहीं ले पाए हैं.

सीरीज बचाने की चुनौती

न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले ही दो मैचों में हार का सामना कर चुकी टीम इंडिया के सामने अब आखिरी टेस्ट में अपनी लाज बचाने की चुनौती है. अगर यह मुकाबला भी हार जाते हैं, तो भारतीय टीम को 24 साल बाद क्लीन स्वीप का सामना करना पड़ेगा. इसके अलावा, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की रेस में भी भारत के लिए मुश्किलें खड़ी हो सकती हैं.

ऑस्ट्रेलिया दौरे की तैयारी

रिपोर्ट्स के अनुसार, बुमराह को तीसरे टेस्ट से आराम देने का फैसला पूरी टीम मैनेजमेंट ने मिलकर किया है ताकि वे आगामी ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए फिट रह सकें. 22 नवंबर से पर्थ में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज शुरू होनी है, जिसके लिए बुमराह को फ्रेश रखना टीम मैनेजमेंट की प्राथमिकता है. अब बुमराह सीधे 10 नवंबर को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए टीम के साथ जुड़ेंगे. First Updated : Friday, 01 November 2024