आने वाला है तहव्वुर राणा, दिल्ली एयरपोर्ट पर SWAT कमांडो तैनात
26/11 मुंबई आतंकवादी हमलों के मुख्य साजिशकर्ताओं में से एक तहव्वुर राणा आज भारत आ रहा है. उसे दिल्ली एयरपोर्ट पर कड़ी सुरक्षा के बीच एनआईए गिरफ्तार करेगी. एयरपोर्ट पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है और SWAT कमांडो की टीम तैनात है. राणा को मेडिकल टेस्ट के बाद कोर्ट में पेश किया जाएगा, जहां उसकी रिमांड मांगी जाएगी. राणा का प्रत्यर्पण कई सालों बाद हुआ है.

26/11 मुंबई आतंकी हमले का मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा अब भारत लाया जा रहा है. वह अमेरिका से उड़ान भर चुका है और दिल्ली एयरपोर्ट पर कुछ ही देर में पहुंचेगा. एयरपोर्ट पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है, और SWAT कमांडो की टीम भी तैनात है.
भारत आने के बाद तहव्वुर राणा को सबसे पहले एनआईए गिरफ्तार करेगी. एनआईए 26/11 हमले के मामले में उसे अरेस्ट करेगी और फिर उसे अपने मुख्यालय लेकर जाएगी. वहां उसका मेडिकल टेस्ट होगा, और फिर उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा, जहां रिमांड मांगी जाएगी.
सुरक्षा घेरे में राणा का काफिला
दिल्ली एयरपोर्ट से राणा को भारी सुरक्षा के बीच एनआईए मुख्यालय भेजा जाएगा. उसकी सुरक्षा के लिए दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल और SWAT कमांडो की टीम तैनात रहेगी. राणा को बुलेटप्रूफ गाड़ी में भेजा जाएगा और उसकी सुरक्षा के लिए कई पुलिस गाड़ियां काफिले में रहेंगी.
मुंबई हमले में 166 लोगों की मौत
तहव्वुर राणा पाकिस्तानी मूल का कनाडाई नागरिक है और 2008 के मुंबई आतंकी हमले के मुख्य साजिशकर्ताओं में से एक है. उस हमले में 166 लोग मारे गए थे, जिसमें छह अमेरिकियों का भी समावेश था.
भारत का वर्षों से प्रयास
भारत कई सालों से राणा का प्रत्यर्पण चाहता था, क्योंकि वह लश्कर-ए-तैयबा और डेविड कोलमैन हेडली से जुड़ा हुआ है. राणा ने अमेरिका में सभी कानूनी रास्ते आजमाए, लेकिन हर जगह से उसे नकारात्मक जवाब मिला.
ट्रंप ने किया था ऐलान
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने फरवरी में प्रधानमंत्री मोदी के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस में घोषणा की थी कि उनका प्रशासन राणा को भारत में न्याय का सामना करने के लिए भेजने की मंजूरी दे चुका है.


