VIDEO: 'ऐ सिपाही...ठुमका लगाओ नहीं सस्पेंड कर दिए जाओगे', तेजप्रताप यादव का मजाक बना विवाद

बिहार से एक तेजी से वायरल हो रही है. वीडियो में आरजेडी नेता तेजप्रताप यादव एक पुलिसकर्मी को डांस करने के लिए कहते नजर आ रहे हैं. वीडियो में उन्होंने एक पुलिसकर्मी से मजाक करते हुए कहा कि अगर वह डांस नहीं करेगा तो उसे सस्पेंड कर दिया जाएगा. इस घटना के बाद बिहार की सियासत में हलचल मच गई है. 

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

होली के मौके पर बिहार से एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें आरजेडी नेता तेजप्रताप यादव एक पुलिसकर्मी को डांस करने के लिए कहते नजर आ रहे हैं. यह वीडियो पटना में तेजप्रताप के आवास पर होली समारोह के दौरान का है. यहां उन्होंने एक पुलिसकर्मी से मजाक करते हुए कहा कि अगर वह डांस नहीं करेगा तो उसे सस्पेंड कर दिया जाएगा.

बिहार की सियासत में हलचल

इस घटना के बाद बिहार की सियासत में हलचल मच गई है. जेडीयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि जंगलराज खत्म हो चुका है, लेकिन तेजप्रताप यादव जैसे नेता पुलिसकर्मियों को धमका रहे हैं. उन्होंने कहा कि बिहार में अब ऐसे बर्ताव की कोई जगह नहीं है. लालू यादव के परिवार को यह समझना चाहिए कि इस बदले हुए माहौल में ऐसे आचरण की कोई गुंजाइश नहीं होनी चाहिए.

जेडीयू नेता अरविंद निषाद ने कहा कि इस घटना से लालू प्रसाद और राबड़ी देवी के शासनकाल की यादें ताजा हो गई हैं. उन्होंने कहा कि तेजप्रताप यादव द्वारा पुलिसकर्मी को धमकाना और उसे डांस करने के लिए कहना पूरी तरह से अनुचित है. उन्होंने यह भी कहा कि बिहार अब बदल चुका है. अब ऐसे व्यवहार की उम्मीद नहीं की जा सकती.

बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन ने की टिप्पणी

बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन ने भी इस पर टिप्पणी की. उन्होंने कहा कि तेजप्रताप ने अपने अंगरक्षक को डांस करने के लिए कहा और धमकी दी कि अगर वह ऐसा नहीं करेगा तो उसे निलंबित कर देंगे. उन्होंने कहा कि तेजप्रताप के पास किसी को निलंबित करने का अधिकार नहीं है. यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि ऐसे शब्दों का इस्तेमाल किया गया है.

calender
15 March 2025, 05:07 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो