बिहार चुनाव में सीटों के बंटवारे पर तेजस्वी यादव ने इस बड़ी पार्टी को दिया सिग्नल

बिहार में इस साल चुनाव होने वाले हैं, जिसको लेकर रणनीतियां बननी शुरू हो गई है. ऐसे में तेजस्वी यादव ने कहा कि इंडिया अलायंस सिर्फ लोकसभा चुनाव के लिए था और यह एनडीए के खिलाफ राष्ट्रीय स्तर पर गठबंधन था। बिहार में तो राजद पहले से ही कांग्रेस के साथ गठबंधन में है. तेजस्वी यादव का यह बयान कांग्रेस पर दबाव बनाने की रणनीति के तौर पर देखा जा रहा है.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

Bihar Politics: बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियों के बीच राजनीतिक दल अपनी रणनीतियों पर काम कर रहे हैं. इसी बीच राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव ने एक बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि इंडिया अलायंस सिर्फ लोकसभा चुनाव के लिए था और यह एनडीए के खिलाफ राष्ट्रीय स्तर पर गठबंधन था। बिहार में तो राजद पहले से ही कांग्रेस के साथ गठबंधन में है. तेजस्वी यादव का यह बयान तब आया जब ममता बनर्जी, अखिलेश यादव और अरविंद केजरीवाल के बाद अब राजद ने भी कांग्रेस से दूरी बढ़ानी शुरू की है. 

दरअसल, बिहार में कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव में 70 सीटों पर दावेदारी जताई है. बिहार महागठबंधन में राजद, कांग्रेस, सीपीआई, सीपीएम, सीपीआई (एमएल) और विकासशील इंसान पार्टी जैसे छह दल शामिल हैं. इस बंटवारे के चलते तेजस्वी यादव का यह बयान कांग्रेस पर दबाव बनाने की रणनीति के तौर पर देखा जा रहा है, ताकि राजद के साथ सीट बंटवारे पर कोई विवाद न हो.

 

कांग्रेस ने 70 सीटों पर चुनाव लड़ने की घोषणा की

बिहार में इस साल विधानसभा चुनाव होने हैं. चुनाव में कांग्रेस ने 243 सदस्यीय विधानसभा में 70 सीटों पर चुनाव लड़ने की घोषणा की है. तेजस्वी यादव का बयान सीट बंटवारे पर दबाव बनाने के लिए है, ताकि कांग्रेस के किसी भी दबाव को राजद न झेले और सीटों के बंटवारे पर कोई राजनीति न हो.

calender
08 January 2025, 08:15 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो