Tamilnadu: 'NDA में एक तनाशाह बैठा है', AIADMK- बीजेपी गठबंधन टूटने पर तेजस्वी यादव का तंज
Tamilnadu: तमिलनाडु में कांग्रेस-DMK गठबंधन बहुत मजबूत है. NDA गठबंधन की बैठक हुई और उसमें कोई परिणाम नहीं निकला. दक्षिण भारत में बड़ा गठबंधन बाहर हुआ है. इससे भाजपा को भारी नुकसान होगा.
AIADMK-BJP Alliance: 2024 लोकसभा चुनाव से ठीक पहले तमिलनाडु में एआईएडीएमके ने भाजपा नेतृत्व वाली NDA से गठबंधन तोड़ने का एलान कर दिया है. इस घटना पर बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने बयान देते हुए कहा, "अगर यह विकास हुआ है तो यह उन लोगों को मसला था. तमिलनाडु में कांग्रेस-DMK गठबंधन बहुत मजबूत है. NDA गठबंधन की बैठक हुई और उसमें कोई परिणाम नहीं निकला. दक्षिण भारत में बड़ा गठबंधन बाहर हुआ है. इससे भाजपा को भारी नुकसान होगा.
दो व्यक्ति देश चला रहे हैं- तेजस्वी
न्यूज़ एजेंसी एएनआई से बातचीत के दौरान तेजस्वी यादव ने कहा कि यह कोई पहली घटना नहीं है, जब किसी पार्टी ने एनडीए से गठबंधन तोड़ने का फैसला किया है. इससे पहले महाराष्ट्र में शिवसेना हिस्सा थी, वह भी बाहर हुई. बिहार से JDU बाहर हुई, पंजाब से अकाली दल बाहर हुआ. हर जगह साफ दिख रहा है कि NDA को कुछ मतलब नहीं रह गया है. वहां एक तानाशाह बैठे हैं और दो व्यक्ति देश चला रहे हैं."
#WATCH | On AIADMK breaking alliance with BJP and NDA, Bihar Deputy CM and RJD leader Tejashwi Yadav says, "...It is their matter. I won't be able to say much on this. DMK is very strong in Tamil Nadu. Congress and DMK alliance there is very strong. An NDA meeting was held a few… pic.twitter.com/nt7plElemv
— ANI (@ANI) September 25, 2023
AIADMK ने बीजेपी पर लगाया आरोप
बता दें कि आज सोमवार, (25 सितंबर) को एआईएडीएमके की हुई बैठक में प्रस्ताव पारित होने के बाद पार्टी ने गठबंधन को तोड़ने का एलान किया. इस दौरान पार्टी द्वारा दिए गए बयान में कहा गया कि, "बीजेपी का राज्य नेतृत्व पिछले एक साल से लगातार हमारे पूर्व नेताओं, हमारे महासचिव ईपीएस (एडापड्डी पलानीस्वामी) और हमारे कार्यकर्ताओं पर अनावश्यक टिप्पणी कर रहा है.
AIADMK Spokesperson Sasirekha, "...Based on the members' opinion we are taking this resolution... This is the happiest moment for AIADMK. We are very happy to face the upcoming elections whether it might be Parliament or Assembly elections..." https://t.co/GiNZLJsRR7 pic.twitter.com/wkwn2QYNEI
— ANI (@ANI) September 25, 2023
वहीं इस मामले में एआईएडीएमके प्रवक्ता शशि रेखा ने बयान देते हुए कहा कि, यह हमारे लिए खुशी का वक्त है. हम आने वाले चुनाव चाहे वह विधानसभा हो या लोकसभा उसका सामना करेंगे.