India Alliance: कांग्रेस ने भाजपा और केसीआर पर हमला बोलते हुए, कहा- 'हमारी लड़ाई PM मोदी से है'
Telangana Assembly Elections: तेलंगाना में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है. इस बीच कांग्रेस के महासचिव के.सी. वेणुगोपाल ने कहा ..
Telangana Assembly Elections: तेलंगाना में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है. इस बीच कांग्रेस के महासचिव के.सी. वेणुगोपाल ने कहा कि, "कल हम हैदराबाद में पहली CWC (कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक) करेंगे जिसमें आगामी चुनाव की तैयारियों पर चर्चा होगी. हमें पूरा यकीन है कि हम तेलंगाना समेत पांच राज्यों में सरकार बनाने जा रहे हैं."
INDIA गठबंधन द्वारा कई टीवी समाचार एंकरों का बहिष्कार करने पर कांग्रेस महासचिव के.सी. वेणुगोपाल ने कहा, "मीडिया लोकतंत्र की रक्षक है. मीडिया की भूमिका सरकार की गलती को सुधारने की है. इसी तरह मीडिया विपक्ष को उनकी बात रखने के लिए समर्थन करता था लेकिन दुर्भाग्य से मीडिया के कुछ लोग सरकार का समर्थन और विपक्ष को ध्वस्त कर रहे हैं. यह मोदी सरकार के लिए प्रायोजित पत्रकारिता है, इसीलिए INDIA गठबंधन ने यह निर्णय लिया है."
#WATCH | Congress General Secretary KC Venugopal says, "Certainly we had past experience. Our fight is with PM Narendra Modi. Our principal enemy in politics is the BJP and their ideology...They (KCR's party) support anti-democratic laws in the Parliament. KCR's party is… pic.twitter.com/rRsBDb4Wd2
— ANI (@ANI) September 15, 2023
कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने इस दौरान भाजपा और केसीआर के मुख्यमंत्री पर निशाना साधते हुए बोले कि, "निश्चित रूप से हमारे पास पुराना अनुभव है. हमारी लड़ाई पीएम नरेंद्र मोदी से है. राजनीति में हमारा प्रमुख दुश्मन बीजेपी और उनकी विचारधारा है. वे (केसीआर की पार्टी) संसद में अलोकतांत्रिक कानूनों का समर्थन करते हैं." केसीआर की पार्टी बीजेपी का समर्थन कर रही है, वे वास्तव में लोगों के खिलाफ हैं. वे लोकतंत्र विरोधी हैं."