Telangana Election 2023: आज से चुनावी रण में उतरेंगे केसीआर, 15 दिन, 54 रैलियां, 28 तक होगा प्रचार

Telangana Election 2023: बीआरएस सुप्रीमो और तेलंगाना के मुख्यमंत्री के.चंद्रशेखर राव (केसीआर) विधानसभा चुनाव 2023 के लिए 13 से 28 नवंबर तक आशीर्वाद रैली को संबोधित करेंगे.

Shabnaz Khanam
Shabnaz Khanam

Telangana Election 2023: तेलंगाना चुनाव 2023 बीआरएस सुप्रीमो और तेलंगाना के मुख्यमंत्री के.चंद्रशेखर राव (केसीआर) विधानसभा चुनाव 2023 के लिए 13 से 28 नवंबर तक 54 प्रजा आशीर्वाद रैलियों को संबोधित करेंगे. तेलंगाना की 119 सीटों के लिए 30 नवंबर को एक ही चरण में मतदान होगा. चुनाव नतीजे 3 दिसंबर को आएंगे. इस चुनाव में बीजेपी, सत्तारूढ़ भारत राष्ट्र समिति और कांग्रेस के बीच त्रिकोणीय मुकाबला होने वाला है. 

मुख्यमंत्री 28 नवंबर को गजवेल में एक रैली को संबोधित करेंगे. तेलंगाना के मुख्यमंत्री के.चंद्रशेखर राव ने 7 नवंबर को कांग्रेस को घेरा और कहा कि 1950 के दशक में कांग्रेस ने डॉ. बीआर अंबेडकर को संसदीय चुनाव में हराया था. बीआरएस सुप्रीमो ने कहा कि बीआरएस ही एकमात्र पार्टी है जो दलितों के कल्याण के लिए खड़ी है. 

30 नवंबर को चुनाव होंगे

तेलंगाना की 119 सीटों के लिए 30 नवंबर को एक ही चरण में मतदान होगा. चुनाव नतीजे 3 दिसंबर को आएंगे। इस चुनाव में बीजेपी, सत्तारूढ़ भारत राष्ट्र समिति और कांग्रेस के बीच त्रिकोणीय मुकाबला होने वाला है. 2018 में हुए पिछले विधानसभा चुनाव में बीआरएस 119 में से 88 सीटें जीतने में कामयाब रही थी और उसका वोट शेयर 47.4 प्रतिशत था. कांग्रेस 19 सीटों के साथ दूसरे स्थान पर रही. उसका वोट शेयर 28.7 फीसदी रहा.

calender
13 November 2023, 06:40 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो