PM Modi in Telangana:  तेलंगाना में PM मोदी ने 13,500 करोड़ का शिलान्यास कर, बोले- राज्य में खुलेगी सेंट्रल ट्राइबल यूनिवर्सिटी

PM Modi in Telangana:  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तेलंगाना के दौरे पर पहुंचे है. पीएम सड़क, रेल, पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस और उच्च शिक्षा जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों में 13,500 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकासात्मक परियोजनाओं की आधारशिला रखी.

Sagar Dwivedi
Edited By: Sagar Dwivedi

PM Modi in Telangana:  तेलंगाना में विधानसभा का चुनाव होने वाला है. इस बीच सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों ने कमर कस ली है और चुनाव को देखते हुए दोनों पार्टियों की तैयारी तेज हो गई है.

इस बीच आज देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तेलंगाना के दौरे पर पहुंचे है. आज राज्य में प्रधानमंत्री पीएम सड़क, रेल, पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस और उच्च शिक्षा जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों में 13,500 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकासात्मक परियोजनाओं की आधारशिला रखी. 

साथ ही पीएम मोदी ने तेलंगाना के महबूबनगर में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कृष्णा स्टेशन से उद्घाटन हैदराबाद (काचीगुडा) - रायचूर - हैदराबाद (काचीगुडा) ट्रेन सेवा को हरी झंडी दिखाई. पीएम मोदी ने कहा कि, "आज मैं तेलंगाना की धरती से घोषणा कर रहा हूं कि केंद्र सरकार ने हल्दी किसानों के हित के लिए और उनकी आवश्यकता को देखते हुए National Turmeric Board का गठन किया है."

तेलंगाना के महबूबनगर में नरेंद्र मोदी ने कहा कि, "नागपुर-विजयवाड़ा कॉरिडोर के जरिए तेलंगाना, आंध्र प्रदेश और महाराष्ट्र में आवाजाही बहुत आसान होने वाली है. इसके कारण इन तीनों राज्यों में व्यापार, टूरिज्म और इंडस्ट्री को भी काफी बढ़ावा मिलेगा."

पीएम मोदी ने कहा कि, "तेलंगाना जैसे ज़मीन से घिरे राज्य के लिए रेल और सड़क संपर्क परियोजनाएँ बहुत महत्वपूर्ण हैं ताकि यहाँ निर्मित उत्पादों को तटीय क्षेत्रों तक पहुँचाया जा सके और निर्यात को बढ़ावा दिया जा सके. मैं चाहूंगा कि तेलंगाना के लोग दुनिया के बाजारों पर कब्ज़ा कर लें और इसलिए, कई महत्वपूर्ण आर्थिक गलियारे तेलंगाना से होकर गुजरते हैं."

उन्होंने आगे कहा कि, "मैं आज तेलंगाना की धरती से घोषणा करता हूं कि केंद्र सरकार ने राष्ट्रीय हल्दी बोर्ड बनाने का फैसला किया है. यह हल्दी किसानों के हित में और उनकी जरूरतों को ध्यान में रखते हुए किया गया है। बोर्ड किसानों को वैल्यू एडिशन से लेकर इंफ्रास्ट्रक्चर तक में मदद करेगा. 2014 में एलपीजी कनेक्शनों की संख्या लगभग 14 करोड़ थी। अब यह बढ़कर 32 करोड़ से अधिक हो गई है। हाल ही में हमने गैस सिलेंडर के दाम कम किये."

calender
01 October 2023, 03:12 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो