PM Modi Telangana Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 1 अक्टूबर को तेलंगाना के दौरे पर जाएंगे. जानकारी के मुताबिक, पीएम मोदी रविवार को दोपहर करीब 2:15 बजे महबूबनगर पहुंचेंगे, जहां पर वो 13,500 करोड़ की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे. उसके बाद पीएम 3 अक्टूबर को निजामाबाद का भी दौरा पर रहेंगे.
13,500 करोड़ की विकास परियोजनाओं में सड़क, रेल, पेट्रोलियम, प्राकृतिक गैस और उच्च शिक्षा जैसी परियोजनाएं शामिल हैं. इनका उद्घाटन करने के बाद पीएम मोदी 3 अक्टूबर को निजामाबाद का भी दौरा करेंगे.
पीएम जनसभा को करेंगे संबोधित
तेलंगाना दौरे के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी महबूबनगर और निजामाबाद में कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे. इसके साथ ही पीएम मोदी दोनों जिलों में बैठकों में भी शामिल होंगे. जहां पर पीएण का संबोधन होगा. तेलंगाना में पीएम मोदी की निजामाबाद यात्रा को लेकर पूरे इंतज़ाम हो चुके हैं.
एक आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार, पीएम मोदी वर्चुअली 800 मेगावाट की रामागुंडम एनटीपीसी परियोजना का उद्घाटन भी करेंगे. इस संबंध में राज्य के मुख्य सचिव ने एक उच्च स्तरीय बैठक की. जिसमें पीएम मोदी की यात्रा से जुड़ी सभी जानकारी ली है.
कौन सी परियोजनाओं का करेंगे उद्घाटन
इस दौरान पीएम प्रमुख सड़क परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे. इसमें नागपुर-विजयवाड़ा आर्थिक गलियारा, 108 किमी लंबा 'वारंगल से NH-163G के खम्मम खंड तक चार लेन एक्सेस-नियंत्रित ग्रीनफील्ड राजमार्ग' और NH-163G के खम्मम से विजयवाड़ा खंड तक 90 किमी लंबा 'चार-लेन पहुंच नियंत्रित ग्रीनफील्ड राजमार्ग भी शामिल है. इन सड़क परियोजनाओं की कुल लागत करीब 6400 करोड़ रुपये है. इस परियोजना के शुरू होने से वारंगल और खम्मम के बीच यात्रा की दूरी लगभग 14 किमी कम हो जाएगी. वहीं खम्मम और विजयवाड़ा के बीच 27 किमी का सफर कम हो जाएगा. First Updated : Sunday, 01 October 2023