तेलंगाना में बोले राहुल गांधी: KCR जिन सड़को पर चलते हैं उन्हें कांग्रेस ने बनाई, BJP को लेकर कह डाली ये बात

Telangana Election 2023: तेलंगाना में विधानसभा का चुनाव 30 नवंबर को होना है. इस बीच सभी पार्टियां जोरों से प्रचार- प्रसार कर रही है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी तेलंगाना के दौरे

Sagar Dwivedi
Sagar Dwivedi

Telangana Election 2023: तेलंगाना में विधानसभा का चुनाव 30 नवंबर को होना है. इस बीच सभी पार्टियां जोरों से प्रचार- प्रसार कर रही है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी तेलंगाना के दौरे पर पहुंचे है. इस दौरान उन्होंने ने कांग्रेस की जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि, यदि आप केसीआर या उनके परिवार के सदस्य के मित्र हैं तो आप बहुत आसानी से एक परीक्षा पास कर सकते हैं, लेकिन आप तेलंगाना के युवा हैं, बिना रिश्वत दिए आप कोई परीक्षा पास नहीं कर सकते या नौकरी नहीं पा सकते. 

तेलंगाना में कांग्रेस नेता राहुल गांधी कहते हैं, "केसीआर ने सवाल उठाया कि कांग्रेस ने क्या किया है? मैं उन्हें बताऊंगा कि कांग्रेस पार्टी ने क्या किया है- केसीआर जिन सड़कों पर चलते हैं, वे कांग्रेस द्वारा बनाई गई हैं, और जिस स्कूल या विश्वविद्यालय में आपने पढ़ाई की है, वह बनाई गई है कांग्रेस द्वारा...जो पीएम मोदी कहते हैं केसीआर भी वही कहते हैं...''

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कामारेड्डी में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि "पूरा देश जानता है मैं नरेंद्र मोदी के खिलाफ लड़ता हूं. मेरे खिलाफ 24 केस हैं. 55 घंटे, 5 दिन ED ने मुझसे सवाल पूछे. 2 बजे रात तक मेरी लोकसभा की सदस्यता रद्द कर दी, मेरा घर छीन लिया. अगर KCR नरेंद्र मोदी के साथ नहीं खड़े हैं तो उन पर केस क्यों नहीं लगे?

आगे उन्होंने कहा कि, उनका घर क्यों नहीं लिया? उनकी सदस्यता क्यों नहीं ली?... भारत में मेरे करोड़ो घर हैं, हर गरीब के दिल में मेरा घर है। पहले यहां पर भाजपा के लोग छाती फैलाए घूम रहे थे... तेलंगाना में अमित शाह ने कहा कि वे OBC सीएम लाएंगे। भैया पहले 2% वोट तो लाओ फिर सीएम की बात करना..."

calender
26 November 2023, 04:45 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो