Revanth Reddy Oath Ceremony: रेवंत रेड्डी ने ली सीएम पद की शपथ, तेलंगाना को मिला दूसरा मुख्यमंत्री

Revanth Reddy Oath Ceremony: कांग्रेस नेता भट्टी विक्रमार्क मल्लू ने डिप्टी सीएम पद का शपथ ली है. उन्हें राज्यपाल तमिलिसाई सौंदर्यराजन ने डिप्टी सीएम पद की शपथ दिलाई.

Shabnaz Khanam
Edited By: Shabnaz Khanam

Revanth Reddy Oath Ceremony: रेवंत रेड्डी ने तेलंगाना के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली है. इस तरह वह तेलंगाना के पहले कांग्रेसी मुख्यमंत्री भी बन गए हैं. इसके पहले तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसीआर थे. इसके साथ ही भट्टी विक्रमार्क ने उपमुख्यमंत्री की शपथ ली है. इसके साथ ही उत्तम कुमार रेड्डी, सी दामोदर राजनरसिम्हा, कोमाटीरेड्डी वेंकट रेड्डी और डी. श्रीधर बाबू ने भी तेलंगाना मंत्री के रूप में शपथ ली है. 


रेवंत रेड्डी के कैबिनेट में शामिल मंत्री

रेवंत रेड्डी के कैबिनेट में भट्टी विक्रमार्क मल्लू (डिप्टी सीएम), गद्दाम प्रसाद कुमार (डिप्टी स्पीकर), नलामादा उत्तम कुमार रेड्डी, सी दामादोर राजनरसिम्हा, कोमाटीरेड्डी वेंकट रेड्डी, डुडिल्ला श्रीधर बाबू, पोंगुलेटी श्रीनिवास रेड्डी, पूनम प्रभाकर, कोंडा सुरेखा, डी अनसुइया सीथक्का, तुम्माला नागेश्वर राव, जुपल्ली कृष्णा राव शामिल हैं. 

राज्यपाल ने दिलाई शपथ

तेलंगाना की राज्यपाल तमिलिसाई सुंदरराजन तेलंगाना के मनोनीत मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी और अन्य मंत्रियों को पद की शपथ दिलाई है. इसी के साथ तेलंगाना कांग्रेस प्रमुख रेवंत रेड्डी ने 2014 में गठित तेलंगाना के पहले कांग्रेसी मुख्यमंत्री के तौर पर मुख्यमंत्री पद की शपथ लेकर इतिहास बना दिया है. 

पीएम ने दी बधाई

तेलंगाना के सीएम बनने पर पीएम मोदी ने रेवंत रेड्डी को बधाई दी है. उन्होंने लिखा कि 'श्री रेवंत रेड्डी गारू को तेलंगाना के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने पर बधाई. मैं राज्य की प्रगति और उसके नागरिकों के कल्याण के लिए हर संभव समर्थन का आश्वासन देता हूं.'


 

calender
07 December 2023, 01:47 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो