Telangana Election 2023: अगर 10 बजकर 1 मिनट हो रहा तो आपको पूरा...भाई अकबरुद्दीन बचाव में क्या बोल गए ओवैसी
Telangana Election 2023: ऑल इंडिया मजलिस- ए- एत्तेहादुल नेता अकबरुद्दीन ओवैसी के पुलिस को धमकाने के बयान पर पार्टी चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने उनका बचाव करते हुए बयान दिया है...
Telangana Election 2023: ऑल इंडिया मजलिस- ए- एत्तेहादुल नेता अकबरुद्दीन ओवैसी के पुलिस को धमकाने के बयान पर पार्टी चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने उनका बचाव करते हुए बयान दिया है. इस बयान में उन्होंने कहा कि समय से पहले उतराने की प्रयास किया.
एआईएमआईएम नेता असदुद्दीन ओवैसी कहते हैं, "अगर समय रात 10:01 बजे का था, तो आपको हमें रोकने का पूरा अधिकार है. जब पांच मिनट बचे थे तो वह मंच पर क्यों आए?... कानून इजाजत दे रहा है और आप हमें बताएं." इसे पांच मिनट पहले रोकें? यदि रात के 10:01 बजे हों तो कोई प्रतिक्रिया दे सकता है... यह कैसा व्यवहार है? कोई पांच मिनट में बहुत कुछ कह सकता है. एक वक्ता के लिए, प्रारंभिक और समापन वक्तव्य महत्वपूर्ण है."
गंभीर धारा
अब इस मामले पर संतोष नगर SHO की शिकायत पर (AIMIM नेता) अकबरुद्दीन ओवैसी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. मामला आईपीसी की धारा 353 (आधिकारिक कर्तव्यों में बाधा डालना) और अन्य संबंधित धाराओं के तहत दर्ज किया गया है.