Telangana Election 2023: महबूबाबाद में पीएम का संबोधन, बोले, KCR को भाजपा की बढ़ती ताकत का है अंदाज़ा
Telangana Election 2023: पीएम ने अपनी रैली में कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि 'तेलंगाना में कांग्रेस को लेकर गलत बातें फैलाई जा रही हैं. लेकिन सच्चाई कुछ और है, तेलंगाना को बर्बाद करने में कांग्रेस और केसीआर बराबर के भागीदार हैं.'
Telangana Election 2023: तेलंगाना में 30 नवंबर को वोटिंग होनी है. इससे पहले सभी पार्टियां पूरे ज़ोर शोर के साथ प्रचार में लगी हैं. बीजेपी भी तेलंगाना में लगातार रैलियां कर रही है. इसी कड़ी में आज से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन दिन तक तेलंगाना में रहने वाले हैं. इसके साथ ही पीएम आज सुबह तिरुमाला मंदिर में भगवान वेंकटेश्वर की पूजा की. इसके बाद नरेंद्र मोदी ने महबूबाबाद में जनसभा को संबोधित किया, जिसमें उन्होंने केसीआर को लेकर बड़ा खुलासा किया.
महबूबाबाद में पीएम का संबोधन
पीएम मोदी ने भगवान वेंकेटश्वर की पूजा करने के बाद महबूबाबाद में जनता को संबोधित किया. पीएम ने अपने संबोधन में कहा कि 'केसीआर को भाजपा की बढ़ती हुई ताकत का पहले से अंदाज़ा हो गया था. लंबे समय से केसीआर इस कोशिश में थे कि किसी तरह भाजपा से दोस्ती कर लें. पीएम ने कहा कि 'जब केसीआर एक बार दिल्ली आए थे तो मुझसे मिलकर भी केसीआर ने यही अनुरोध किया था लेकिन भाजपा कभी भी तेलंगाना के लोगों की इच्छा के खिलाफ कोई भी काम नहीं कर सकती.'
#WATCH तेलंगाना: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महबूबाबाद में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, "तेलंगाना की पहचान संस्कृति और टेक्नोलॉजी से है लेकिन KCR ने इस प्रदेश पर अंधविश्वास का ठप्पा लगा दिया। जनता के पैसों से बनाया सचिवालय, उन्होंने(KCR) अंधविश्वास के चलते बर्बाद कर दिया। आखिर… pic.twitter.com/I8KLy28U2q
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 27, 2023
तेलंगाना की पहचान संस्कृति और टेक्नोलॉजी से- पीएम
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, 'जनता के पैसों से बनाया सचिवालय, उन्होंने (KCR) अंधविश्वास के चलते बर्बाद कर दिया. आखिर फार्महाउस मुख्यमंत्री की तेलंगाना को क्या आवश्यकता है? इसके साथ ही उन्होंने कहा कि 'तेलंगाना की पहचान संस्कृति और टेक्नोलॉजी से है लेकिन KCR ने इस प्रदेश पर अंधविश्वास का ठप्पा लगा दिया.'
तेलंगाना को बर्बाद करने में कांग्रेस का हाथ
पीएम ने अपनी रैली में कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि 'तेलंगाना में कांग्रेस को लेकर गलत बातें फैलाई जा रही हैं. लेकिन सच्चाई कुछ और है, तेलंगाना को बर्बाद करने में कांग्रेस और केसीआर बराबर के भागीदार हैं.'