भारत और कनाडा के बीच तनातनी बढ़ी, पीएम मोदी ने सख्त लहजे में दी चेतावनी

PM Modi First Reaction On Canada: पीएम मोदी ने कनाडा में हिंदू मंदिर पर हुए हमले की आलोचना की है. उन्होंने इसे एक कायरतापूर्ण कृत्य कहा और कनाडा सरकार से न्याय सुनिश्चित करने की मांग की. पीएम ने यह भी कहा कि हिंसा की ऐसी घटनाएं भारत के संकल्प को कमजोर नहीं कर पाएंगी.

calender

PM Modi First Reaction On Canada: भारत और कनाडा के बीच तनाव और भी गहराता जा रहा है. इस बीच, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कनाडा में एक हिंदू मंदिर पर हमले की कड़ी निंदा की है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक ट्वीट करते हुए लिखा, 'मैं कनाडा में जानबूझकर किए गए इस हमले की निंदा करता हूं. हमारे राजनयिकों को डराने-धमकाने की कोशिशें भी बेहद गंभीर हैं. हिंसा की ऐसी घटनाएं भारत के संकल्प को कमजोर नहीं कर पाएंगी.'

मीडिया रिपोर्ट के पीएम मोदी ने आगे कहा, 'हम कनाडा सरकार से न्याय की उम्मीद करते हैं और कानून का पालन बनाए रखने की मांग करते हैं.' यह बयान कनाडा विवाद के बाद पीएम मोदी का पहला सार्वजनिक बयान है और यह भारतीय समुदाय के लिए महत्वपूर्ण है.

भारत ने कनाडा से सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की

भारत सरकार ने कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो को इस मुद्दे पर अपनी चिंता पहले ही व्यक्त की थी. विदेश मंत्रालय ने कनाडा से कहा है कि उसे सभी धार्मिक स्थलों की सुरक्षा सुनिश्चित करनी चाहिए और ऐसे हमलों को रोकना चाहिए.

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा, 'केंद्र सरकार कनाडा में भारतीय नागरिकों की सुरक्षा को लेकर गंभीर चिंता में है. हम कनाडा सरकार से अनुरोध करते हैं कि वह सभी पूजा स्थलों को ऐसे हमलों से बचाने के लिए ठोस कदम उठाए.'

क्या है मामला?

ब्रैम्पटन में हिंदू सभा मंदिर के पास रविवार को खालिस्तानी चरमपंथियों का प्रदर्शन हिंसक हो गया. इन चरमपंथियों ने मंदिर में आ रहे लोगों पर हमला किया. इस घटना की कड़ी निंदा कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो सहित अन्य नेताओं ने की. ट्रूडो ने कहा कि ब्रैम्पटन के हिंदू सभा मंदिर में हुई हिंसा अस्वीकार्य है और हर कनाडाई को अपनी आस्था का पालन करने और सुरक्षा का अधिकार है. उन्होंने पुलिस को भी धन्यवाद दिया, जिन्होंने तुरंत कार्रवाई की और समुदाय की सुरक्षा सुनिश्चित की. First Updated : Monday, 04 November 2024